70 की उम्र में अनुपम खेर को मिला नया दोस्त, वीडियो पोस्ट कर किया वादा

मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर सुबह से ही सोशल मीडिया में छाए हैं, क्योंकि उन्होंने अपने बेटे सिकंदर पर उन्हें थप्पड़ मारने का मजाकिया आरोप लगाया।
अब मजाक के इतर अभिनेता को 70 साल की उम्र में एक नया दोस्त मिल गया है, जिसकी उम्र तकरीबन 10 साल होगी। अभिनेता ने अपने नए दोस्त रेहान के साथ एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया है।
अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अपने हर अनुभव को शेयर करते रहते हैं, चाहे वह अच्छा हो या बुरा। अब उन्होंने अपने नए दोस्त रेहान का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे उसे चॉकलेट की ट्रीट देते दिख रहे हैं। दरअसल, रेहान एक गरीब परिवार का बच्चा है, जो मांगकर गुजारा करता है। अभिनेता की नजर जैसे ही रेहान पर पड़ी, तो उसकी आंखों की चमक देखकर खुद को बात करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने बच्चे से स्थानीय स्कूल में दाखिला दिलाने का वादा भी कर दिया है।
अनुपम खेर रेहान से उसकी खाने की फेवरेट चीज और स्कूल में पढ़ाई की उसकी रुचि के बारे में जानते हैं। वीडियो पोस्ट कर अभिनेता ने लिखा, “मेरा नया दोस्त रेहान। रेहान एक गली का बच्चा है जिसे चॉकलेट कॉफी बहुत पसंद है। उसकी चमकती आंखों में मुझे उसका उज्ज्वल भविष्य दिखाई दिया। मैंने उसे किताबें देने और संभव हो तो स्थानीय स्कूल में दाखिला दिलाने का वादा किया।”
उन्होंने आगे लिखा, “मुंबई की गलियों में रहने वाले मेरे पुराने दोस्त अब बड़े हो गए हैं और मुझसे लंबे भी हैं। मैं उनसे अक्सर मिलता रहता हूं। उन्हें व्यस्त देखकर मुझे खुशी होती है। ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों के जीवन की दिशा बदलना इतना मुश्किल नहीं है, बस दो मिनट रुककर उनसे प्यार से बात करनी होती है। इससे वाकई फर्क पड़ सकता है।”
यह पहला मौका नहीं है जब अनुपम खेर ने किसी जरूरतमंद की मदद की है। हाल के दिनों में अभिनेता ने एक सिक्योरिटी गार्ड को टच स्क्रीन फोन भी गिफ्ट किया था। सिक्योरिटी गार्ड को अनुपम खेर के साथ फोटो क्लिक करानी थी, लेकिन उसके पास कीपैड वाला फोन था। इस दुविधा को दूर करते हुए उन्होंने गार्ड को नया फोन गिफ्ट कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था और खूब वायरल भी हुआ था।
–आईएएनएस
पीएस/डीकेपी