अनुपम खेर और दीप्ति नवल भी हुए 'धुरंधर' के फैन, सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ


मुंबई, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। हालिया रिलीज स्पाई एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ की धूम हर जगह देखने को मिल रही है। रिलीज के बाद फिल्म की स्टारकास्ट, गाने और बेहतरीन स्टोरी लाइन की सराहना हो रही है। दर्शकों से लेकर इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों ने भी फिल्म की काफी सराहना की।

फिल्म की तारीफ करने वालों की लिस्ट में अब दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और दीप्ति नवल का नाम भी जुड़ गया है। बुधवार को अभिनेता ने फिल्म की तारीफ करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे ड्राइव पर जा रहे हैं। वहीं, वीडियो के बैकग्राउंड में धुरंधर का लोकप्रिय गाना ‘इश्क जलाकर-कारवां’ बज रहा है। वीडियो शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “जब सारा देश धुरंधर और उसके म्यूजिक के जुनून में है, तो मैंने सोचा मैं क्यों नहीं, तो निकल पड़े हम तीन दोस्त (हरमन, अंकुर और मैं) भी एक लंबी ड्राइव पर। आदित्य धर की जय हो।”

बता दें कि फिल्म ‘धुरंधर’ का गाना ‘इश्क जलाकर’ पुरानी क्लासिक कव्वाली का रीक्रिएटेड वर्जन है, जो फिल्म के म्यूजिक एल्बम का हिस्सा है और इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गाने को शाश्वत सचदेव, शहजाद अली, शुभदीप दास चौधरी और अरमान खान ने गाया है, जबकि लिरिक्स इरशाद कमिल और साहिर लुधियानवी के हैं। वहीं, म्यूजिक कंपोज शाश्वत सचदेव ने किया है।

अभिनेत्री दीप्ति नवल ने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह की तस्वीर शेयर की। उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, “मैंने फिल्म देखी। इसमें रणवीर का परफॉर्मेंस वाकई में कमाल का है। वैसे तो मैं अक्षय की बहुत बड़ी फैन हूं, और इस फिल्म में भी उन्होंने बेहतरीन काम किया है। सभी कलाकारों का अभिनय शानदार रहा है। मैं निर्देशक और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देना चाहती हूं।”

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी है। फिल्म देखने वाले अधिकतर दर्शक इसकी तारीफ कर रहे हैं। आदित्य द्वारा निर्देशित फिल्म में संजय दत्त, सौम्या, सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में हैं।

–आईएएनएस

एनएस/एएस


Show More
Back to top button