अनुभव सिन्हा ने लखनऊ से शुरू किया 'चल पिक्चर चले' का सफर


मुंबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। निर्देशक अनुभव सिन्हा ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे जल्द ही ‘चल पिक्चर चले’ यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें वे छोटे शहरों और कस्बों में जाकर लोगों से फिल्मों को लेकर बातचीत करेंगे। अब उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनका पहला टूर लखनऊ का होगा।

निर्देशक ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा, “मैं आ रहा हूं आपके शहर लखनऊ में… आपका लखनऊ आपसे जानने।”

सिन्हा ने फॉलोअर्स को चेतावनी दी कि सीमित सीटें हैं, इसलिए जल्दी रजिस्ट्रेशन कराएं। जगह और समय की बाकी जानकारी के लिए उन्होंने अपना संपर्क नंबर भी साझा किया, ताकि उत्साही दर्शक सीधे जुड़ सकें।

बता दें कि सिन्हा ने बुधवार को एक वीडियो के जरिए घोषणा की थी कि वे कुछ शहरों में जाकर वहां के लोगों से फिल्मों के बारे में जानकारी लेंगे।

वीडियो में सिन्हा ने कहा, “मैं अगले दो महीनों में कुछ छोटे शहरों में जाऊंगा। वहां थिएटर मालिकों, प्रबंधकों और स्थानीय दर्शकों से मिलूंगा और जानने की कोशिश करूंगा कि लोग आखिरकार चाहते क्या हैं। बॉलीवुड से उनकी अपेक्षाएं क्या हैं?”

यह यात्रा महज एक प्रमोशनल टूर नहीं, बल्कि एक सिनेमाई संवाद का पुल है, जो मुंबई की चमक-दमक से दूर, ग्रामीण और अर्ध-शहरी भारत की आवाज को सुनने का प्रयास है।

अनुभव अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में बना चुके हैं, जिनमें ‘आर्टिकल 15,’ ‘मुल्क,’ ‘थप्पड़’, ‘भीड़,’ ‘अनेक,’ और ‘गुलाब गैंग’ शामिल हैं।

उन्होंने डायरेक्टर पंकज पाराशर के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया। इसके बाद अनुभव ने साल 2001 में आई फिल्म ‘तुम बिन’ का डायरेक्शन किया, लेकिन उन्हें सबसे पहले बड़ी पहचान शाहरुख खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘रा. वन’ के जरिए मिली थी।

गौरतलब है कि अनुभव की पत्नी रत्ना सिन्हा भी डायरेक्टर हैं। वे ‘शादी में जरूर आना’ सहित अन्य फिल्मों के लिए बतौर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर काम कर चुकी हैं।

–आईएएनएस

एनएस/एबीएम


Show More
Back to top button