अंशुला कपूर ने दादी के लिए लिखा प्यारा नोट, बोलीं- उन्होंने सिखाया प्यार का सबसे अच्छा तरीका


मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने बताया कि वह अपनी दादी निर्मल कपूर को मिस कर रही हैं। अंशुला ने दिवंगत दादी के लिए प्यारा नोट शेयर करते हुए यह भी बताया कि उन्होंने ही सिखाया कि प्यार का सबसे अच्छा तरीका क्या है।

अंशुला ने कैप्शन में लिखा, “दादी के लिए, अगर आप उन्हें जानते हैं, तो यह पता होगा कि उनकी प्रेम की भाषा लोगों को खिलाना था और वह इसे खास तरीके से कहती थीं। उन्होंने हमें एक साथ रखा, उन्होंने हमें बहुत कुछ सिखाया। जब तक उनका शरीर उन्हें अनुमति देता रहा, तब तक उन्होंने हमें संभाला।”

अंशुला ने आगे कहा, “दादू की बहुत याद आती है और अब मुझे उम्मीद है कि दोनों ऊपर एक-दूसरे को पा चुके होंगे। उन्होंने मुझे सिखाया कि किसी से प्यार करने का सबसे अच्छा तरीका उसे दिल से खिलाना है और मुझे लगता है कि यह वह सीख है, जिसे मैं जीवन भर अपने साथ संभालकर रखूंगी। लव यू दादी।”

इससे पहले अनिल कपूर ने मां के लिए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जीवन के हर क्षेत्र से मिल रहा प्यार अभिभूत करने वाला है। मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि हम कितने आभारी हैं।”

अनिल कपूर ने आगे लिखा, “मेरी मां ने कई लोगों की जिंदगी पर असर डाला। उन्होंने अपने परिवार को खूब प्यार और लगाव के साथ सींचा, पालन-पोषण, समर्थन और प्यार किया। वह उन मजबूत महिलाओं में से एक थीं, जो कभी सुर्खियों में नहीं रहीं, लेकिन जिनकी ताकत ने सभी को एक साथ बांधे रखा। वह परिवार की एक मजबूत और शांत स्तंभ थीं। वह हमेशा खुश रहतीं और हमेशा सभी की परवाह करने वाली थीं। उनके आस-पास रहने से एक अलग तरह की एनर्जी, उत्साह का आभास होता था। वह एक गोंद की तरह थीं, जिसने अपने परिवार, बच्चों, पोते-पोतियों और दोस्तों तक को बांधे रखा। वह हमेशा दूसरों पर प्यार लुटाती रहती थीं। वह हम सबके दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी।”

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम


Show More
Back to top button