अनूप जलोटा और उर्फी जावेद ने लिया 'मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे' शो का आनंद


मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। फेेमस सिंगर अनूप जलोटा और इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद शो ‘मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे’ के नए एपिसोड में दिखाई दिए। दोनों ने शो का जमकर आनंद उठाया।

कॉमेडियन केतन सिंह, कुशाल बद्रीके और गौरव दुबे ने ‘एनिमल’ के सीन पर जबरदस्‍त कॉमेडी की। फिल्म के पात्रों और संवादों को सबसे मनोरंजक ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग के साथ लोगों को खूूब हंसाया।

एक्ट के बारे में बात करते हुए केतन ने कहा, “हमें पात्रों को चित्रित करने में बहुत मजा आया, लेकिन हास्य का समावेश करते हुए फिल्म के सार को बनाए रखना भी जरूरी था। इसके अलावा, उर्फी और अनूप जलोटा के सामने प्रदर्शन करना एक आनंददायक अनुभव था।”

कुशाल ने कहा, “एक कलाकार के रूप में हमें सबसे बड़ी मान्यता हमारे दर्शकों से मिलती है। हमें उम्मीद है कि इस शो के साथ दर्शक हमारे साथ जुड़ेंगे, और शो का आनंद लेंगे।”

‘मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे’ सोनी पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button