भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम के कप्तान, उप-कप्तान का ऐलान


मुंबई, 28 नवंबर (आईएएनएस)। क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) ने मंगलवार को भारत में शुरू होने वाली अपनी पहली महिला द्विपक्षीय श्रृंखला से पहले टीम के कप्तान और उप-कप्तान की घोषणा की।

नेपाल के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेली जानी है। भारत 11 दिसंबर, 2023 से 15 दिसंबर, 2023 तक मुंबई में 5 टी20 मैच खेलेगा। बर्मिंघम में इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईबीएसए) वर्ल्ड गेम्स 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को स्वर्ण पदक दिलाने वाली वर्षा नेपाल के खिलाफ टी20 में कप्तानी करेंगी। जबकि, फूला सारेन को मुंबई में महिला द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए डिप्टी के रूप में जारी रखा जाएगा।

नेपाल टी20 से पहले घोषणा पर बोलते हुए, क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया के अध्यक्ष बुसे गौड़ा ने कहा, “यह भारत में पहली बार महिला अंतर्राष्ट्रीय द्विपक्षीय है। सपनों का शहर इन मैचों को आयोजित करने के लिए सबसे अच्छी जगह है। यह सपना देखते हुए कि हमारी महिला क्रिकेटरों को भारी समर्थन मिलेगा और वे नेत्रहीन क्रिकेट की मशाल वाहक बन जाएंगी। हम नेपाल की टीम का स्वागत करते हैं और सर्वश्रेष्ठ टीम की जीत की कामना करते हैं।”

नेपाल टी-20 के लिए कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद वर्षा ने कहा, “एक बार फिर मुझे टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है। हमें यकीन है कि टीम सर्वश्रेष्ठ और नए रिकॉर्ड बनाएगी।”

नेपाल टीम के 10 दिसंबर, 2023 को भारत पहुंचने की उम्मीद है, जो ब्लाइंड 2023 के उद्घाटन फेडफिना महिला द्विपक्षीय टी20 क्रिकेट श्रृंखला के लिए मंच तैयार करेगी।

–आईएएनएस

एएमजे/एबीएम


Show More
Back to top button