नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में छोटे से रोल से धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का कहना है कि सिनेमा स्वतंत्र कलात्मक अभिव्यक्ति के बारे में है। उन्होंने फिल्म के लिए निर्देशक के विजन को प्रस्तुत किया, हालांकि इसे स्त्री विरोधी का टैग दिया गया है।
फिल्म ‘एनिमल’ हिंसा, रोमांस और इंटिमेट सीन्स से भरपूर है। एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने आईएएनएस को बताया, ”मेरा मानना है कि सिनेमा स्वतंत्र कलात्मक अभिव्यक्ति के बारे में है और ऐसा ही होना चाहिए।”
एक्ट्रेस ने कहा, ”जब मैंने फिल्म ‘बुलबुल’ में बलात्कार और फिल्म ‘कला’ में आत्महत्या का सीन किया, तो बहुत सारे लोग थे, जो मेरे पास पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुझे वह सीन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह एक सुखद सीन नहीं है, या आपको आत्महत्या का सीन नहीं करना चाहिए था, क्योंकि इससे लोग जीवन में ऐसा कदम उठा सकते हैं।”
एक्ट्रेस ने कहा कि यदि वो सीन नहीं जोड़े जाते तो इसका कोई मतलब नहीं होता। मुझे भी ऐसा ही लगता है, यहां जिन सीन्स के बारे में लोग बात कर रहे हैं, वे कहानी का एक अभिन्न हिस्सा थे, और हमें उन्हें जोड़ना पड़ा।
उन्होंने आगे कहा, ”उनके लिए एक एक्ट्रेस के रूप में यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि वह जिस किरदार को निभा रही हैं, उसे जज न करें।”
उनके मुताबिक, मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो मैंने अपने एक्टिंग कोच से अपनी एक्टिंग क्लासेज में सीखा है। हर बार जब आपको कोई किरदार निभाने के लिए दिया जाता है तो इसे पूरी ईमानदारी से निभाएं।
एक्ट्रेस ने कहा, ”भले ही आपका कैरेक्टर लोगों को मार रहा हो या कुछ बुरा कर रहा हो या किसी को नुकसान पहुंचा रहा हो, आपको वह सब कुछ महसूस करना होगा, जो कैरेक्टर को महसूस करना चाहिए क्योंकि उसके माइंड में जो कहीं से आ रहा है वह उचित है।”
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने कहा कि वह अपने किरदारों ‘कला’, ‘बुलबुल’ या ‘जोया’ जैसी नहीं हैं और एक व्यक्ति के तौर पर उन्होंने जो किया है, उससे वह सहमत नहीं हैं।
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने कहा, ”मैंने अपने जीवन में ऐसा नहीं किया होगा। लेकिन उस स्थिति में उस पल में, मुझे निर्देशक के विजन के सामने समर्पण करना होगा और मुझे वही करना होगा, जो कैरेक्टर और स्क्रिप्ट मुझसे मांग करती है और इसे पूरी ईमानदारी से करना है, क्योंकि लोगों को अपनी राय पेश करने का अधिकार है। हम फिल्में बनाते हैं। हर फिल्म पर चर्चा होनी चाहिए।”
तृप्ति डिमरी इस बात से सहमत हैं कि लोग अपनी पसंद और नापसंद के बारे में विचार रख सकते हैं। तृप्ति को यह बहुत अच्छा लगता है कि लोग फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस फोर्ब्स एशिया की 2021 की 30 अंडर 30 सूची में शामिल थी।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम