अनिल कपूर ने ‘सूबेदार’ टीम की लगन और कड़ी मेहनत को सराहा, बोले- 'हमने कर दिखाया'


मुंबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता अनिल कपूर की फिल्म ‘सूबेदार’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए टीम की लगन और कड़ी मेहनत की सराहना की और बताया कि अपकमिंग फिल्म जुनून और प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

अभिनेता नए-नए पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर ‘सूबेदार’ से जुड़े हर एक अपडेट को प्रशंसकों के साथ शेयर करते रहते हैं। ताजा पोस्ट में उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने टीम की तारीफ भी की।

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “हमने कर दिखाया! सूबेदार हर एक कलाकार और क्रू मेंबर के जुनून और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। आपकी लगन और कड़ी मेहनत ने इस फिल्म को जीवंत कर दिया। मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं।”

अभिनेता ने बताया कि वह फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। हर एक दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए धन्यवाद। मैं इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि 2025 में दुनिया यह देखे कि हमने साथ मिलकर क्या बनाया है। तहे दिल से शुक्रिया टीम ‘सूबेदार’ ।”

सुरेश त्रिवेणी के निर्देशन में बनी एक्शन-ड्रामा का निर्माण विक्रम मल्होत्रा, अनिल और त्रिवेणी ने किया है।

‘सूबेदार’ में अभिनेत्री राधिका मदान मुख्य भूमिका में हैं। जो अनिल कपूर की बेटी की भूमिका में हैं।

बीते साल दिसंबर में निर्माताओं ने फिल्म से अनिल के 68वें जन्मदिन पर ‘सूबेदार’ के पहले लुक को शेयर किया था।

अनिल ने फिल्म के बारे में बताया था, “सूबेदार खास है! यह सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है बल्कि यह उससे कहीं बढ़कर है। सूबेदार की कहानी सम्मान, परिवार और जीवन में हमारे अथक संघर्ष के बारे में है।”

–आईएएनएस

एमटी/एएस


Show More
Back to top button