अनिल चौधरी का खुलासा: 'सीएसके की भीड़ अंपायर्स के लिए सिरदर्द'!


नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुकाबलों में जोश से भरा माहौल आईपीएल (आईपीएल) की पहचान बन चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही जुनून कभी-कभी अंपायर्स के लिए मुसीबत बन जाता है? पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी ने क्रिकेट स्कॉलर सुनील यश कालरा के शो ‘क्रिकेट प्रेडिक्टा’ पर इस पर खुलकर बात की।

चौधरी ने कहा, “सीएसके के मैच में अंपायरिंग करना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं। स्टेडियम में इतना शोर होता है कि दिमाग और कान के बीच की नर्व्स पर असर पड़ता है, जिससे सही फैसले लेना चुनौती बन जाता है।”

उन्होंने खासतौर पर सीएसके फैंस के चर्चित ‘व्हिसल पोडू’ चैट का जिक्र करते हुए कहा, “स्टेडियम में सीटी बजाने वाली भीड़ का शोर कानों को चीरने जैसा होता है। कई बार ये इतना तेज होता है कि अंपायर्स को बल्ले का हल्का किनारा सुनने में दिक्कत होती है।”

चौधरी ने एमएस धोनी के साथ अपनी मजेदार बातचीत भी साझा की। उन्होंने हंसते हुए कहा, “एक बार मैंने धोनी से पूछा कि इतनी तेज भीड़ के बीच वो कैसे सुन पाते हैं? धोनी बस मुस्कुरा दिए!”

सीएसके फैंस का जुनून बेमिसाल है। उनकी गगनभेदी चीयरिंग सिर्फ खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि अंपायर्स को भी प्रभावित करती है।

इस बीच, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की शानदार शुरुआत की है। ‘येलो आर्मी’ ने अपनी खास शैली में दबाव झेलने की काबिलियत दिखाई है। फैंस को उम्मीद है कि धोनी की टीम एक और यादगार सीजन जोड़ने के लिए तैयार है।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button