कांग्रेस ने हेमवती नंदन बहुगुणा की राजनीति समाप्त करने का रचा था षड्यंत्र : अनिल बलूनी


श्रीनगर (गढ़वाल), 6 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के गांव बुघाणी पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की।

अनिल बलूनी, हिमालय पुत्र के नाम से चर्चित दिवंगत नेता हेमवती नंदन बहुगुणा के पैतृक आवास और संग्रहालय भी पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी पुरानी तस्वीर को निहारा। उन्होंने उनकी राजनीति और पहाड़ के विकास के प्रति विचार पर चर्चा की।

बलूनी ने कहा कि उन्‍होंने गांव के लोगों के साथ चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा की राजनीति को खत्म करने के लिए कांग्रेस ने कई षड्यंत्र रचे थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही आज बहुगुणा जी पर चर्चा कर रही हो, लेकिन उनकी राजनीति समाप्त करने के लिए कांग्रेस ने अथक प्रयास किए। कांग्रेस ने उनके बेटे विजय बहुगुणा की कभी इज्जत नहीं की, यही वजह रही कि उन्हें कांग्रेस छोड़नी पड़ी।

अनिल बलूनी ने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, जिससे उनकी जीत की राह आसान हो गई है।

बता दें कि बुघाणी गांव पहुंचने से पहले गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने श्रीकोट में रोड शो किया, जिसमें भाजपा के भारी समर्थक नजर आए।

–आईएएनएस

एफजेड/एसजीके


Back to top button
E-Magazine