आंध्र ट्रेन हादसा : रेल मंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की

आंध्र ट्रेन हादसा : रेल मंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो ट्रेनों की टक्कर में मरने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

वैष्णव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा : “सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अनुग्रह राशि वितरण शुरू हो गया – मृत्यु के मामले में 10 लाख रुपये, गंभीर चोटों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली चोटों के लिए 50,000 रुपये।”

कोथावलासा ब्लॉक में कंटाकपल्ली जंक्शन के पास पलासा एक्सप्रेस की टक्कर के बाद विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

विशाखापत्तनम-रायगड़ा ट्रेन विशाखापत्तनम से ओडिशा के रायगड़ा जा रही थी, जबकि पलासा एक्सप्रेस श्रीकाकुलम जिले के पलासा से विजयनगरम की ओर जा रही थी।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine