एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी : मुझे ऋषभ पंत को खेलते हुए देखना पसंद है- बेन स्टोक्स


बर्मिंघम, 1 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारतीय टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के मुरीद हो गए हैं। बर्मिंघम में बुधवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले स्टोक्स ने पंत की जमकर तारीफ की है।

ऋषभ पंत ने हेंडिग्ले में खेले गए पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था। पहली पारी में 134 तो दूसरी पारी में उन्होंने 118 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के बाद पंत एक टेस्ट में दो शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने। एंडी फ्लावर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2001 में 142 और 199 रन की पारी खेली थी। हालांकि पंत के 2 शतक के बाद भी भारत को पहले टेस्ट में इंग्लैंड से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

दूसरे टेस्ट से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेन स्टोक्स ने कहा, “मुझे ऋषभ को क्रिकेट खेलते हुए देखना बहुत पसंद है। मुझे वह तरीका पसंद है, जिससे वह खेल को आगे बढ़ाता है। उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन, जब आप उस तरह की प्रतिभा को मुक्त रखते हैं, तो ऐसा हो सकता है। वह 200 रन बना सकता है। ऋषभ जिस तरह से खेलता है, उससे हमें मौके मिलेंगे। लेकिन, वह बहुत खतरनाक खिलाड़ी है।”

जोफ्रा आर्चर को 2021 के बाद पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। उम्मीद थी कि वह दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। लेकिन, इंग्लैंड पहले टेस्ट वाली प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतरेगी।

स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर पर कहा, “हम सभी जानते हैं कि वह एक अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। हमने देखा है कि जब वह इंग्लैंड के लिए मैदान पर उतरता है, उसके हाथ में गेंद होती है, तो खेल का पूरा माहौल बदल जाता है, चाहे वह किसी भी स्थिति में हो। लेकिन हम पहले टेस्ट की विनिंग इलेवन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहते हैं।”

–आईएएनएस

पीएके/जीकेटी


Show More
Back to top button