घबराई और उलझी सी थीं अनन्या, कुछ ऐसा था फिल्मी शुरुआत!


मुंबई 9 मई (आईएएनएस)। अनन्या पांडे बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने फिल्ममेकर करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, यह फिल्म 10 मई 2019 को रिलीज हुई थी। अनन्या पिछले 6 साल से हिंदी सिनेमा पर राज कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने शुरुआत की थी, तब वह नर्वस थीं और खुद को लेकर असमंजस में थीं, लेकिन अब उन्हें कुछ नया आजमाने या जोखिम लेने से डर नहीं लगता।

अनन्या ने कहा, “मैं जब शुरू कर रही थी, तब मेरी उम्र 19 साल थी। मैं बहुत घबराई हुई थी, सपनों से भरी हुई थी और खुद को पहचानने की कोशिश कर रही थी। मैं यह समझने की कोशिश कर रही थी कि मैं कौन हूं, अपने व्यक्तित्व और करियर को लेकर थोड़ी उलझन में थी।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “अब, मुझे लगता है कि मैं खुद के एक ऐसे रूप में ढाल चुकी हूं जो कोशिश करने से, गिरने से, फिर उठने से और लोगों को चौंकाने से नहीं डरती। मैं अब भी सीख रही हूं। खुद को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हूं।”

उन्होंने कहा, “मेरे पास हर सवाल का जवाब नहीं है, लेकिन मुझे पता है कि मैं खुद को बेहतर बनाते रहना चाहती हूं और ऐसे किरदार चुनना चाहती हूं जो मुझे चुनौती दें, मेरे भीतर उत्साह और घबराहट का एहसास जगाएं।”

‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया। इस फिल्म में अनन्या पांडे के अलावा टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी हैं। इन दोनों एक्टर्स ने भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

यह फिल्म 2012 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सीक्वल है, जिसके जरिए आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के बाद वह ‘पति पत्नी और वो’, ‘खाली पीली’, ‘गहराइयां’, ‘लाइगर’, ‘ड्रीम गर्ल 2’, ‘खो गए हम कहां’, जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में कैमियो भी किया। फिल्मों के अलावा, उन्होंने सीरीज ‘कॉल मी बे’ के जरिए ओटीटी भी कर चुकी हैं।

–आईएएनएस

पीके/केआर


Show More
Back to top button