अनहत, बावा विश्व जूनियर स्क्वैश में राउंड 4 में पहुंचे


ह्यूस्टन, 14 जुलाई (आईएएनएस) अनहत सिंह और शौर्य बावा शनिवार को विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप के क्रमशः लड़कियों और लड़कों के वर्ग में चौथे दौर में पहुंच गए।

मौजूदा महिला राष्ट्रीय चैंपियन अनहत, 5/8 वरीयता प्राप्त, ने तीसरे दौर में अमेरिका की सामंथा जाफ (17/32) को 11-7, 12-10, 11-6 से हराया और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए वह जापान की अकारी मिडोरिकावा (9/16) से भिड़ेंगी।

इस बीच, बावा (17/32) ने तीसरे दौर में अमेरिका के रस्टिन वाइज़र (9/16) को 4-11, 11-7, 12-10, 11-6 से हराया और उनका मुकाबला प्री-क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना के सेगुंडो पोर्टाबेल्स (17/32) से होगा।

तीसरे दौर के अन्य मैचों में युवराज वाधवानी (17/32) जेवियर एमिलियो रोमो लोपेज (5/8) (इक्वाडोर) से 11-8, 6-11, 11-7, 8-11, 6-11 से हार गए जबकि लड़कियों के वर्ग में टियाना परसरामपुरिया (17/32) लॉरेन बाल्टायन (फ्रांस) से 5-11, 3-11, 3-11 से हार गईं।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button