अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े ड्रग-हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 4 गिरफ्तार


अमृतसर, 27 जनवरी ( आईएएनएस)। पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने सीमा पार से होने वाली नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के एक बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 1.5 किलोग्राम हेरोइन, दो आधुनिक पिस्तौल (एक 9 मिलीमीटर और एक .30 बोर), 34 जिंदा 9 मिलीमीटर कारतूस और लगभग 1.98 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई।

पुलिस के मुताबिक, जांच के शुरुआती नतीजों से पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे। वे अपने विदेशी हैंडलर के निर्देश पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बातचीत करते थे। इन निर्देशों के आधार पर अवैध हथियारों और हेरोइन की खेप मंगवाई जाती थी, जिसे बाद में पंजाब के विभिन्न इलाकों में सप्लाई किया जाता था। इस तरह का नेटवर्क संगठित तरीके से काम कर रहा था, जिसमें सीमा पार से सामान लाने और उसे वितरित करने की पूरी व्यवस्था शामिल थी।

इस मामले में पीएस सिविल लाइंस, अमृतसर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है, ताकि इस नेटवर्क के पीछे और आगे के सभी लिंक का पता लगाया जा सके। जांच में शामिल अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मॉड्यूल को पूरी तरह खत्म करने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।

पंजाब पुलिस लगातार संगठित अपराध के नेटवर्क को तोड़ने और पूरे राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसी कार्रवाइयों से न केवल नशे और हथियारों की तस्करी पर लगाम लगती है, बल्कि युवाओं और समाज को इन खतरों से बचाने में भी मदद मिलती है। पुलिस का यह प्रयास सीमा क्षेत्र में सक्रिय तस्करों को करारा संदेश देता है कि कानून व्यवस्था मजबूत हाथों में है और कोई भी गैरकानूनी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

–आईएएनएस

एसएचके/एएस


Show More
Back to top button