Ampere Electric कंपनी ने 2023 IPL में RCB टीम के साथ पार्टनरशिप की, बिक्री में तीन गुना की वृद्धि हुई

 Ampere Electric कंपनी ने 2023 IPL में RCB टीम के साथ पार्टनरशिप की, बिक्री में तीन गुना की वृद्धि हुई

वाहन पोर्टल  के आंकड़ों के अनुसार ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने फाइनेंशियल इयर 2023 में अपने ब्रांड एम्पीयर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की एक लाख से ज्यादा यूनिट्स की रिटेल बिक्री की सूचना दी है, जो पिछले साल की तुलना में तीन गुना वृद्धि है। कंपनी का टारगेट Zeal, Magnus और Primus जैसे एम्पीयर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहनों के अपने पोर्टफोलियो के साथ इस वृद्धि को आगे बढ़ाना है। कंपनी ने टियर-1 से टियर-4 मार्केट में एक व्यापक पैन-इंडिया डीलर नेटवर्क में इंवेस्ट किया है। 

₹499 में RCB वैरिएंट की प्री-बुकिंग

कंपनी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ उनके मौजूदा IPL T20 सीजन के लिए उनके ऑफिशियल EV पार्टनर के रूप में पार्टनरशिप की है। हर घरेलू खेल के “इलेक्ट्रिक RCB प्लेयर्स” को एक लिमिटेड वैरिएंट RCB थीम्ड प्राइमस प्रदान करेगी। सीमित संख्या में एम्पीयर प्राइमस RCB वैरिएंट बनाया जाएगा। हालांकि, इसके कीमत की घोषणा अभी बाकी है। एम्पीयर प्राइमस RCB वैरिएंट की प्री-बुकिंग ₹499 में उपलब्ध होगी।

स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एम्पीयर प्राइमस RCB वैरिएंट 3.4 kW PMS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है और 77 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 4.2 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। स्कूटर एलएफपी बैटरी पैक के साथ आता है, जो एक लाख किलोमीटर की वारंटी देता है। इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर 107 किमी की रेंज देती है। इसे पांच घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें तीन राइडिंग मोड, कॉम्बी ब्रेकिंग और 22 लीटर स्टोरेज क्षमता है।

चीयर स्क्वाड की खास ड्रेस
RCB और Ampere दोनों ने मिलकर एक चीयर स्क्वाड बनाया है, जिसे ‘Ampere Take Charge Squad’ कहा जाता है। ये स्क्वाड अपसाइकिल, रीसाइकिल और दोबारा इस्तेमाल किए गए मैटेरियर से बने कपड़े (ड्रेस) पहनेगी। 

E-Magazine