अमोल पाराशर ने टाइपकास्ट पर की खुलकर बात, बोले- 'मुझे अलग-अलग तरह के किरदार निभाना पसंद है'

मुंबई, 7 मई (आईएएनएस)। अभिनेता अमोल पाराशर की वेब सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच उन्होंने समाचार एजेंसी से खुलकर बात की और टाइपकास्ट जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी। अभिनेता ने बताया कि उन्हें अक्सर ऐसे किरदार मिलते थे जो “प्यारे” या “सकारात्मक” और सीधा-सादे दिखते थे। हालांकि, उन्हें तरह-तरह के किरदार निभाना पसंद है।
पाराशर ने बताया, “मुझे स्टीरियोटाइप से अलग हटकर हर तरह के किरदार को निभाना पसंद है। मुश्किल या चुनौतियों से भरे किरदार को निभाना मुझे पसंद है। मुझे अक्सर सिंपल किरदार मिलते थे। अधिकांश भूमिकाएं ऐसी ही थीं। लेकिन मैंने अलग किरदार के लिए कोशिश की और उस पर काम किया, जो लोगों को पसंद भी आएगा।”
उन्होंने आगे बताया, “कभी-कभी दर्शक आपको उन भूमिकाओं में बांध लेते हैं, जिसमें उन्होंने आपको ज्यादातर देखा है। उदाहरण के लिए, मैंने टीवीएफ के साथ एक शो किया था, जो तीन सीजन तक चला और खूब लोकप्रिय हुआ। इसके बाद मैंने एक शो में डिलीवरी बॉय की भूमिका निभाई। मैंने अपनी चुनी हुई भूमिकाओं में विविधता लाने की कोशिश की है।”
अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘ग्राम चिकित्सालय’ के बारे में अमोल ने बताया, “एक अभिनेता के रूप में मैं हमेशा मजबूत कहानियों और अच्छी तरह से लिखे गए किरदारों की तलाश करता हूं और इस सीरीज में मेरा किरदार आकर्षक होने के साथ ही मजबूत भी है। अमोल पाराशर ‘ग्राम चिकित्सालय’ में अभिनेता विनय पाठक के साथ नजर आएंगे। अपने सह-कलाकार की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया कि उनमें कमाल की एनर्जी है और वह एक मंझे हुए कलाकार हैं।
अमोल ने पाठक को शानदार परफॉर्मेंस का प्रेरणास्रोत बताया। सेट पर विनय के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि उनके पैशन ने पूरी टीम को मोटिवेट किया और सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित किया। वह सेट पर खास तरह का माहौल बना देते थे, जो काम के लिहाज से काफी मददगार साबित होता है।
टीवीएफ के बैनर तले बनी ‘ग्राम चिकित्सालय’ की कहानी भटकांडी नामक एक देहाती गांव पर आधारित है। अमोल पाराशर इसमें डॉ. प्रभात की मुख्य भूमिका में हैं, जो एक उत्साही युवा डॉक्टर हैं और सिस्टम की खामियों को चुनौती देकर बदलाव लाने के लिए दृढ़संकल्प हैं।
विनय पाठक ने इसमें सनकी डॉ. चेतक कुमार का किरदार निभाया है। दीपक कुमार मिश्रा ने सीरीज का निर्माण किया है। सीरीज की कहानी को वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखा है, जबकि इसका निर्देशन राहुल पांडे ने किया है।
सीरीज में आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ‘ग्राम चिकित्सालय’ 9 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
–आईएएनएस
एमटी/एएस