अमित शाह बार-बार आएंगे बिहार, आरजेडी का होगा सफाया : नीरज कुमार
पटना, 31 मार्च(आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार सिंह (बब्लू) ने सोमवार को विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बार-बार बिहार का दौरा करेंगे, तो तय है कि बिहार से आरजेडी का समूल नाश हो जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार दौरे पर थे। यहां उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर परिवारवाद का आरोप लगाया था।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान मंत्री नीरज कुमार सिंह (बब्लू) ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार दौरे के दौरान भाजपा और एनडीए के नेताओं के साथ बैठक की। गृह मंत्री का बिहार पर विशेष ध्यान है। वो बार-बार बिहार आते रहते हैं। उन्होंने बापू सभागार में कई योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। मैं यह कह सकता हूं कि अमित शाह जब बिहार आते हैं, तो कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ जाता है। गोपालगंज का कार्यक्रम इसका उदाहरण है। जहां लोगों का जनसैलाब उमड़ा था। मुझे लगता है कि अमित शाह अगर इस तरह से बिहार बार-बार आते रहे, तो राज्य में एनडीए की सरकार फिर से आएगी और आरजेडी का यहां से सफाया हो जाएगा।
अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर विपक्ष के बयानों पर उन्होंने कहा कि जब राम की चर्चा होगी, तो रावण की भी चर्चा होगी। लालू प्रसाद यादव ने अपने कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार किया, राज्य को जंगलराज में बदलने का काम किया। पूरे बिहार को बदनाम करने का काम किया। इसलिए जिस प्रकार हम रामायण में राम और रावण का नाम लेते हैं, उसी प्रकार बिहार में भ्रष्टाचार और जंगलराज के लिए लालू प्रसाद यादव का नाम लिया जाएगा।
नवरात्रि पर मांस की बिक्री पर बैन लगाने वाले बयान पर बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार सिंह (बब्लू) ने कहा कि नवरात्रि के दौरान लोग इन चीजों से परहेज करते हैं, अगर नवरात्रि के दौरान इस प्रतिबंध लगाया जाता है, तो इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
–आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी