अहमद शाह अब्दाली के राजनीतिक वंशज हैं अमित शाह : उद्धव ठाकरे


पुणे, 3 अगस्त (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला किया और उन्हें पानीपत की लड़ाई में मराठों को हराने वाले अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली का ‘राजनीतिक वंशज’ करार दिया।

पुणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर सरकार पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए राजनीतिक दलों में फूट डालकर “पावर जिहाद” में लिप्त होने का भी आरोप लगाया। ठाकरे ने कहा, “अहमद शाह अब्दाली भी शाह थे और अमित शाह भी। नवाज शरीफ के साथ केक खाने वाले हमें हिंदुत्व के बारे में सिखाएंगे।”

ठाकरे ने भाजपा की आलोचना की और उन पर पार्टियों के भीतर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया, उन्होंने शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन का हवाला दिया।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “अगर मुसलमान हमारे साथ हैं और हमने उन्हें अपना हिंदुत्व समझाया है, तो हम (भाजपा के अनुसार) औरंगजेब फैन क्लब हैं, फिर आप जो कर रहे हैं वह सत्ता जिहाद है।

इसके अलावा, ठाकरे ने एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन’ योजना की निंदा की और उस पर मतदाताओं को ‘रेवड़ी’ (मुफ्त उपहार) देकर रिश्वत देने का आरोप लगाया।

बता दें कि 21 जुलाई को एक भाषण के दौरान, शाह ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला किया था, उन्हें ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का नेता करार दिया था। पुणे में भाजपा के राज्य सम्मेलन कार्यक्रम में बोलते हुए, अमित शाह ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पर 26/11 आतंकी हमले के दोषी अजमल कसाब को ‘बिरयानी’ परोसने वालों के साथ गठबंधन करने के लिए कड़ी आलोचना की।

शाह ने यह भी कहा था कि ठाकरे उन लोगों के साथ हैं, जो 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान की मांग कर रहे थे।

–आईएएनएस

आरके/सीबीटी


Show More
Back to top button