जन्मदिन पर रिलीज हुई अमित साध की सीरीज 'मोटरसाइकिल सेव्ड माई लाइफ'

जन्मदिन पर रिलीज हुई अमित साध की सीरीज 'मोटरसाइकिल सेव्ड माई लाइफ'

मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)। एक्टर अमित साध आज अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनको एक्टिंग के साथ-साथ बाइक राइड का भी शौक है। वह अक्सर बाइक पर लंबे सफर पर जाते रहते हैं। पिछले साल वह एक महीने की बाइक ट्रिप पर निकले थे और 5,288 किलोमीटर की दूरी तय की थी।

अपने खास दिन और विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अमित साध की सीरीज ‘मोटरसाइकिल सेव्ड माई लाइफ’ रिलीज हो रही है।

अपनी बाइक राइड की शुरुआत के बारे में बताते हुए एक्टर ने कहा कि उनकी लाइफ में एक ऐसा समय आया जब उन्हें खुद के लिए क्लैरिटी चाहिए थी, और इस तरह से उनके लिए लंबी बाइक राइड्स की शुरुआत हुई। अपनी राइड्स के जरिए, मुझे प्रकृति को करीब से देखने का मौका मिला और मुझे बेहतर महसूस हुआ।”

उन्होंने कहा, ”राइडिंग मेरे लिए हर समस्या का समाधान है और जैसा कि मेरी सीरीज के टाइटल से पता चलता है ‘मोटरसाइकिल सेव्ड माई लाइफ’, मेरे लाइफ में एक ऐसा समय था जब मुझे कुछ क्लैरिटी की जरूरत थी और तब मेरी राइडिंग जर्नी शुरू हुई। अपनी राइड्स के जरिए मुझे प्रकृति को करीब से जानने का मौका मिला, जिससे मुझे बेहतर महसूस हुआ। इसलिए, आज विश्व पर्यावरण दिवस के इस मौके पर, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे हमारी प्रकृति और पर्यावरण की देखभाल करें और उसकी रक्षा करें।”

अमित ने बताया कि इस सीरीज के साथ, उनका मकसद हेल्दी राइडिंग एक्सपीरियंस को बढ़ावा देना है।

अपनी जर्नी में एक्टर बालासिनोर, अहमदाबाद, जोधपुर, जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़, ठियोग, सांगला, काजा, जिस्पा, प्रून, पदुम, लेह और लद्दाख समेत कई जगहों पर ट्रैवल कर चुके हैं।

उन्होंने आगे कहा, ”मैं इस जर्नी को सभी के साथ शेयर करने के लिए एक्साइटेड हूं। उम्मीद है कि इसमें और भी बहुत कुछ है, और भी जर्नी और डेस्टिनेशन हैं। भारत एक ऐसा सुंदर देश है, जहां ऐसी जगहें हैं जिन्हें लोगों ने अभी तक नहीं देखी है और मुझे उम्मीद है कि वे इसे मेरी नजरों से देख पाएंगे।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमित के पास ‘पुणे हाईवे’ और ‘मेन’ ​​हैं।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine