अमीषा पटेल ने 'सिकंदर' में सलमान और रश्मिका की उम्र के बड़े अंतर के बारे में बात की


मुंबई, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री अमीषा पटेल ने फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के बीच उम्र के बड़े अंतर पर अपने विचार साझा किए।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान अमीषा ने कहा, “मेरी और सनी जी (सनी देओल) की उम्र में भी काफी अंतर है – 20 साल से ज्यादा, लेकिन जब फिल्म चल जाती है, तो सब कुछ माफ हो जाता है।”

याद दिला दें कि अमीषा ने सनी देओल के साथ दो बार ‘गदर: एक प्रेम कथा’ और ‘गदर 2’ में काम किया है। ये दोनों ही फिल्में टिकट काउंटर पर काफी सफल रहीं। यहां यह बात ध्यान देने वाली है कि अमीषा और सनी की उम्र में 18 साल का अंतर है।

इस बीच, ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बात करते हुए सलमान ने सुपरस्टार्स और छोटी अभिनेत्रियों के बीच उम्र के बड़े अंतर के बारे में बात की। फिल्म इंडस्ट्री में विकसित हो रहे बदलावों पर अपने विचार साझा करते हुए सलमान ने अपने खास अंदाज में कहा कि मेरे और हीरोइन के बीच 31 साल का अंतर है। हीरोइन को यह समस्या नहीं है। हीरोइन के पिता को यह समस्या नहीं है। इसके बाद, उन्होंने रश्मिका की ओर मुड़कर पूछा कि आपको यह समस्या नहीं है, है ना?

बॉलीवुड में बुज़ुर्ग हीरो का अपनी उम्र से कम उम्र की हीरोइनों के साथ रोमांस करना कोई असामान्य बात नहीं है।

एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी ‘सिकंदर’ की बात करें तो यह एक्शन थ्रिलर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इतनी चर्चा के बावजूद ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर असर नहीं छोड़ पाई।

फिल्म में राजकोट के राजा संजय ‘सिकंदर’ (सलमान) अपने बेटे की हत्या के बाद मंत्री राकेश प्रधान (सत्यराज) का निशाना बन जाते हैं। जब उनकी पत्नी के दान किए गए अंग तीन लोगों की जान बचाते हैं, तो राकेश बदला लेना चाहता है और संजय को उनकी रक्षा करने के लिए मजबूर करता है।

सलमान और रश्मिका के साथ, नाटक के मुख्य कलाकारों में सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, किशोर, जतिन सरना और संजय कपूर सहित अन्य शामिल हैं।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे


Show More
Back to top button