‘भारत-पाक तनाव’ के बीच विवेक रंजन ने सुनाया महाभारत का 71वां अध्याय, बोले- ‘शीलं च गुणवान् भवेत्’


मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। 22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी अटैक के बाद से पाकिस्तान के साथ भारत का तनाव बढ़ता जा रहा है। जवाबी कार्रवाई के तहत भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया, जिसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे जोश में नजर आए। इस बीच निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बताया कि महाभारत के 71वें अध्याय में क्या लिखा है।

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर विवेक रंजन ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें महाभारत का 71वां अध्याय उल्लेखित है। पोस्ट में लिखा है, “महाभारत के उद्योग पर्व के 71वें अध्याय में भीष्म कहते हैं, ‘सुवर्णं शुद्धयति वह्निना, नृपः शुद्धयति सेवया। विपत्तौ च नरः शुद्धयति, शीलं च गुणवान् भवेत।’’

संस्कृत में लिखे श्लोक का अर्थ भी उन्होंने समझाया। बोले, “जिस प्रकार अग्नि सोने को शुद्ध करती है और सेवा राजा को शुद्ध करती है, उसी प्रकार युद्ध और संकट के समय व्यक्ति का असली स्वभाव सामने आता है।”

अग्निहोत्री अक्सर अपनी बातें खुलकर सबके सामने रखते हैं। भारत सरकार के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उन्होंने भारत सरकार को आगाह करते हुए कहा कि यह समय संयम और सतर्कता का है। उन्होंने भारत सरकार को सावधान करते हुए यह भी बताया कि वह खुद भी सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने से परहेज क्यों कर रहे हैं।

उन्होंने देशवासियों से कहा कि इन मामलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम और निर्णायक नेतृत्व पर छोड़ दें। अग्निहोत्री ने कहा कि इस मामले में उनके पास कहने के लिए बहुत कुछ है लेकिन वह कहने से बच रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह नहीं चाहते कि सोशल मीडिया पर शोर हो।

‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन ने इससे पहले एक पोस्ट शेयर कर “ऑपरेशन सिंदूर” के लिए भारतीय सेना की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर “जय हिंद” लिखा था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक रंजन की बंगाल त्रासदी और हिंदू नरसंहार पर बनी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ सिनेमाघरों में 15 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है।

‘द दिल्ली फाइल्स’ में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button