'वसंत में चीन' वैश्विक वार्ता का अमेरिकी सत्र शिकागो में आयोजित


बीजिंग, 11 मार्च (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा आयोजित ‘वसंत में चीन : चीनी अवसर, दुनिया द्वारा साझा’ वैश्विक वार्ता का अमेरिकी विशेष सत्र शिकागो में आयोजित हुआ। सीपीसी केंद्रीय समिति के प्रचार विभाग के उप मंत्री और सीएमजी के महानिदेशक शेन हाईश्योंग और अमेरिका में चीनी राजदूत श्ये फेंग ने वीडियो भाषण दिया।

इस कार्यक्रम में लगभग सौ अतिथियों ने भाग लिया और उन्होंने चीन के उच्च गुणवत्ता वाले विकास से विश्व को मिलने वाले अवसर, वैज्ञानिक व तकनीकी नवाचार, तथा आर्थिक व व्यापारिक सहयोग जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया, जिससे वैश्विक संवाद श्रृंखला ‘वसंत में चीन : चीनी अवसर, दुनिया द्वारा साझा’ का शुभारंभ किया गया।

सीएमजी के महानिदेशक शेन हाईश्योंग ने कहा कि मार्च में पेइचिंग में चीन के एनपीसी और सीपीपीसीसी निर्धारित समय पर आयोजित हुए, जिससे विश्व को नए युग में चीन की जीवंतता का संदेश मिला। इस वर्ष के दो सत्रों में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने संस्थागत खुलेपन को लगातार बढ़ाने और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का निरंतर विस्तार करने की आवश्यकता पर बल दिया।

चीन के खुलने का द्वार और अधिक व्यापक होता जाएगा। इस वर्ष के ‘लगभग 5 प्रतिशत’ के विकास लक्ष्य ने एक बार फिर विश्व को आकर्षित किया है। ‘चीन के विश्वास’ ने विश्व विकास में अधिक स्थिरता और निश्चितता का संचार किया है। चीन के विकास को दुनिया से अलग नहीं किया जा सकता और दुनिया की समृद्धि को भी चीन की जरूरत है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button