कान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में चीनी फिल्मों के प्रदर्शन पर अमेरिकी मीडिया का लेख

बीजिंग, 18 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी पत्रिका वैरायटी ने एक लेख प्रकाशित किया, जिसका शीर्षक था: कान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में चीनी फिल्म संयुक्त बूथ ने “चीनी फिल्मों की जीवंतता और गतिशीलता को दर्शाया।”
लेख में कहा गया है कि चीनी फिल्म संयुक्त बूथ का उद्देश्य दुनिया के सामने अधिक विविध तरीके से चीनी फिल्मों की जीवंतता और उत्साह को प्रदर्शित कर चीनी फिल्म निर्माताओं और विदेशी संसाधनों के एकीकरण को बढ़ावा देना है।
संयुक्त बूथ का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय फिल्म लेनदेन को बढ़ावा देना, फिल्म आदान-प्रदान और सहयोग के लिए एक पुल का निर्माण करना और चीनी और विदेशी फिल्म जगत के बीच आपसी समझ और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाना है।
इस वर्ष, “नेचा 2”, “डिटेक्टिव चाइनाटाउन 1900”, “देवताओं का निर्माण : दानव बल” आदि 180 से अधिक चीनी फिल्में प्रदर्शित की गईं और फिल्म उद्योग का व्यापक ध्यान आकर्षित किया। बूथ स्क्रीन पर दिखाए गए चीन के फिल्म उद्योग की नवीनतम उपलब्धियों को दर्शाने वाले प्रचार वीडियो ने कई आगंतुकों को भी आकर्षित किया।
चीनी फिल्म बाजार के मजबूत प्रदर्शन ने विदेशी समकक्षों का ध्यान चीनी बूथ की ओर खींचा है। बूथ पर, कई अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों ने भाग लेने वाली चीनी फिल्मों के विदेशी वितरण अधिकारों में गहरी रुचि दिखाई और कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माता भी परामर्श और बातचीत के लिए बूथ पर आए।
गौरतलब है कि यह लगातार चौथा वर्ष है, जब चीनी फिल्म संयुक्त बूथ कान फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित हुआ है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/