अमेरिका अपने हितों को नुकसान पहुंचाएगा : चीनी विदेश मंत्रालय


बीजिंग, 24 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने सोमवार को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिका चीनी उद्यमों और बाजार का बहिष्कार करके अंत में अपने हितों को नुकसान पहुंचाएगा।

चीन अमेरिका से अंतर्राष्ट्रीय निवेश व व्यापार नियमों और बाजार आर्थिक नियम का सम्मान कर आर्थिक व व्यापारिक सवाल का राजनीतिकरण और हथियारीकरण बंद करने और चीन के न्यायपूर्ण विकास अधिकार पर नुकसान पहुंचाना बंद करने का अनुरोध करता है। चीन अपने वैध हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा।

ध्यान रहे हाल ही में अमेरिका ने निवेश नीति पर ज्ञापन जारी कर चीनी निवेश की सुरक्षा जांच मजबूत की। इस पर संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने उपरोक्त बातें की।

प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका में चीनी निवेश की सुरक्षा जांच मजबूत करने से चीनी उद्यमों के निवेश के विश्वास पर भारी प्रहार होगा और अमेरिका का वाणिज्यिक वातावरण बर्बाद किया जाएगा और अमेरिकी उद्यमों के स्वायत्त फैसले पर कृत्रिम हस्तक्षेप है, जो दोनों देशों के पारस्परिक निवेश के आधार को कमजोर कर देगा।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन इसका डटकर विरोध करता है। चीन ने अमेरिका के सामने गंभीरता से यह मामला उठाया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button