मानवीय सहायता के लिए गाजा में 'अस्थायी बंदरगाह' बनाएगा अमेरिका


वाशिंगटन, 8 मार्च (आईएएनएस)। गाजा में नागरिकों को मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए अमेरिका ने वहां एक अस्थाई बंदरगाह बनाने का निर्णय किया है। इसकी घोषणा राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन में करेंगे। यह जानकारी एक अधिकारी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।

अधिकारी ने बताया,”आज रात अपने भाषण में, राष्ट्रपति बाइडेन अमेरिकी सेना को गाजा तट पर भूमध्य सागर में एक अस्थाई बंदरगाह बनाने का निर्देश देंगे। इसके जरिए गाजा के नागरिकों को भोजन, पानी, दवा और अस्थायी आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी।”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अधिकारी के हवाले से बताया कि बंदरगाह कुछ ही हफ्तों में चालू हो जाएगा।

अधिकारियों ने योजना के बारे में बताते हुए कहा कि अमेरिकी सेना अपने सहयोगियों की भागीदारी से इस कार्य को अंजाम देगी।

–आईएएनएस

सीबीटी/


Show More
Back to top button