अमेरिका को समानता, सम्मान और पारस्परिक लाभ का दृष्टिकोण अपनाना चाहिए : चीनी राजदूत


बीजिंग, 5 मई (आईएएनएस)। अमेरिका स्थित चीनी दूतावास द्वारा आयोजित “दूतावास खुले दिवस” और कांसु प्रांत संवर्धन कार्यक्रम में चीन के राजदूत श्ये फंग ने चीन-अमेरिका व्यापार संबंधों पर स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा कि चीन टैरिफ युद्ध शुरू करने का इच्छुक नहीं है, लेकिन यदि जरूरी हुआ तो वह इससे पीछे नहीं हटेगा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका को वार्ता के लिए समानता, सम्मान और पारस्परिक लाभ का दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।

श्ये फंग ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार से अमेरिका को व्यापक लाभ हुआ है, जिसमें दुनिया भर से सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली वस्तुओं तक पहुंच, साथ ही वित्त, प्रौद्योगिकी और सेवा क्षेत्रों में प्रमुखता शामिल है।

उन्होंने 2022 के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि चीन में अमेरिकी कंपनियों की बिक्री अमेरिका में चीनी कंपनियों की बिक्री से 4 खरब डॉलर अधिक रही, जो द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग के “संतुलित और पारस्परिक लाभ” की पुष्टि करता है। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि टैरिफ का अनुचित उपयोग न केवल दूसरे देशों बल्कि अमेरिका के स्वयं के उद्यमों, उपभोक्ताओं और वैश्विक आर्थिक स्थिरता को नुकसान पहुंचाता है।

राजदूत ने जोर देकर कहा कि चीन वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद उच्च गुणवत्ता वाले विकास और खुलेपन की नीति पर अडिग रहेगा। उन्होंने चीन के आर्थिक पैमाने को रेखांकित करते हुए बताया कि यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है, जहां सबसे बड़ा मध्यम वर्ग मौजूद है और 150 से अधिक देशों के साथ व्यापारिक संबंध स्थापित हैं। साथ ही, 2024 की पहली तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था ने 5.4% की जीडीपी वृद्धि और 6.9% निर्यात वृद्धि दर्ज करके मजबूत शुरुआत की है, जो वैश्विक बाजार में उसकी बढ़ती स्वीकार्यता को दर्शाता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button