चुनाव परिणाम के बाद अमेरिका ने भारत के साथ नजदीकी रिश्ते जारी रहने की उम्मीद जताई


वॉशिंगटन, 5 जून (आईएएनएस)। भारत में लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद नई सरकार के गठन से पहले अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि वह भारत के साथ नजदीकी रिश्ते “जारी रहने” की उम्मीद करता है।

लोकसभा चुनाव परिणाम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को पूर्ण बहुमत मिला है, हालांकि भाजपा अकेले 240 सीटें मिली हैं और वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। हालांकि यह बहुमत के आंकड़े से 32 कम है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपनी नियमित प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, “मैं अमेरिका और भारत के बीच नजदीकी रिश्ते जारी रहने की उम्मीद करता हूं। सरकार के स्तर पर, और दोनों देशों के लोगों के बीच भी बहुत अच्छा सहयोग है और मुझे उसके जारी रहने का पूरा विश्वास है।”

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “अमेरिका की तरफ से हम इतने बड़े पैमाने पर चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के लिए भारत की सरकार और वहां के लोगों की प्रशंसा करते हैं। हम अंतिम परिणाम जानने के लिए उत्सुक हैं।”

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button