इजरायल, हमास के बीच नए युद्धविराम पर 'गंभीर' बातचीत जारी : अमेरिका

इजरायल, हमास के बीच नए युद्धविराम पर 'गंभीर' बातचीत जारी : अमेरिका

काहिरा, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका ने कहा है कि नए गाजा युद्धविराम और इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए काहिरा में गंभीर बातचीत चल रही है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, बुधवार को काहिरा में बातचीत के दौरान हमास नेता इस्माइल हानियेह ने कथित तौर पर अस्थायी युद्धविराम के विचार को खारिज कर दिया।

शुरुआती बातचीत बिना किसी नतीजे के ख़त्म होने के बाद बातचीत फिर से शुरू हो रही है, जिसमें हमास नेता ने साफ कर दिया है कि स्थायी युद्धविराम तक किसी भी इजरायली बंधक को रिहा नहीं किया जाएगा।

दूसरी ओर, इजरायल ने बार-बार स्थायी युद्धविराम को खारिज कर दिया है। साथ ही कहा है कि जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता, वह युद्ध नहीं रोकेगा। माना जाता है कि लगभग 120 इजरायली अभी भी हमास की कैद में हैं।

नवंबर के अंत में छह दिवसीय युद्धविराम के दौरान, 240 बंधकों में से 105 बंधकों को इजरायली जेलों में फिलिस्तीनियों के बदले में रिहा कर दिया गया था।

–आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

E-Magazine