नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। क्लाउड, डेटा और इंजीनियरिंग सॉल्यूशन के लीडिंग प्रोवाइडर अहेड ने मंगलवार को गुरुग्राम में एक डेडिकेटेड सर्विस डिलीवरी ऑफिस खोलने की घोषणा की और कहा कि वह देश में अगले 12 महीनों में 1,000 से ज्यादा व्यक्तियों को नियुक्त करने की योजना बना रही है।
यह अमेरिका के बाहर अहेड के उद्घाटन कार्यालय का प्रतीक है और इसकी वैश्विक विस्तार रणनीति के एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में भारतीय बाजार के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
अहेड इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रवीण ग्रोवर ने एक बयान में कहा, “अमेरिका के बाहर हमारे पहले डिलीवरी सेंटर की शुरूआत देश में इनोवेशन और डिजिटल विकास को गति देने के लिए तैयार है। हम अपनी सर्विस डिलीवरी को मजबूत करने के लिए 1,000 से अधिक व्यक्तियों को नियुक्त करने की योजना पर काम करेंगे।”
कंपनी ने कहा कि नए ऑफिस के जरिए वह न केवल अपने क्लाइंट डिलीवरी क्षमताओं में तेजी ला रहे हैं, बल्कि खुद को लोकल कल्चर में इंटीग्रेटेड भी कर रहे हैं।
अहेड के संस्थापक और सीईओ डैनियल एडमनी ने कहा, ”भारत की डिजिटल ग्रोथ स्टोरी विश्व स्तर पर सबसे रोमांचक अवसरों में से एक है और हम इसका हिस्सा बनकर रोमांचित हैं। अपने पहले विदेशी डिलीवरी लोकेशन के जरिए, हमारा लक्ष्य अपने कस्टमर्स के लिए एक स्थायी और सकारात्मक प्रभाव डालना है।”
अहेड क्लाउड, डिजिटल इंजीनियरिंग, डेटा और एनालिटिक्स, डेटा सेंटर आधुनिकीकरण, बिजनेस ऑटोमेशन, साइबर सिक्योरिटी और मैनेज सर्विस में एडवांस टेक्नोलॉजी सर्विस और सॉल्यूशन की एक विस्तृत रेंज प्रदान करता है।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम