हरियाणा: झज्जर में दक्षिण कोरियाई कंपनी बोडिटेक मेड का शुभारंभ, एंबेसडर बोले द्विपक्षीय संबंधों को करेगी मजबूत


झज्जर, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की अग्रणी इनविट्रो डायग्नोस्टिक सॉल्यूशन्स और मेडिकल डिवाइस निर्माण कंपनी बोडिटेक मेड ने झज्जर में अपनी नई विनिर्माण इकाई का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दक्षिण कोरिया के एंबेसडर ली सेओंग-हो और बोडिटेक मेड इंक के अध्यक्ष एवं सीईओ डॉ. यूई यूल चोई ने रिबन काटकर फैक्ट्री का उद्घाटन किया।

झज्जर की रिलायंस मेट सिटी में स्थापित इस नई इकाई में शुरुआती तौर पर 50 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। यह फैक्ट्री 10,032 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली हुई है और पूरी तरह से संचालन में आने के बाद भारतीय आईवीडी डिवाइस बाजार में 5 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखती है। कंपनी को भारतीय बाजार से 650 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व की उम्मीद है।

दक्षिण कोरिया के एंबेसडर ली सेओंग-हो ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह फैक्ट्री भारत और दक्षिण कोरिया के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी। उन्होंने सभी निवेशकों और साझेदारों को बधाई दी और भविष्य में आर्थिक और औद्योगिक सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

बोडिटेक मेड इंक के अध्यक्ष और सीईओ डॉ. यूई यूल चोई ने कहा कि यह कंपनी झज्जर में अत्याधुनिक मेडिकल उपकरणों का निर्माण करेगी, जिससे भारत में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की सराहना की और कहा कि उनकी कंपनी यहां निवेश बढ़ाने और शोध को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

रिलायंस मेट सिटी के सीईओ एस. वी. गोयल ने दक्षिण कोरिया की कंपनी द्वारा भारत में फैक्ट्री स्थापित करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह निवेश भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ मेडिकल डिवाइस उद्योग में भारत की स्थिति को भी सशक्त करेगा। झज्जर में बोडिटेक मेड की इस नई इकाई से न केवल तकनीकी और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि भारत और दक्षिण कोरिया के बीच व्यापारिक संबंधों को भी नई ऊंचाई मिलेगी।

–आईएएनएस

डीएससी/केआर


Show More
Back to top button