पीएम मोदी और राष्ट्रपति लूला के बीच व्यापार और निवेश समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा: राजदूत दिनेश भाटिया


ब्रासीलिया, 9 जुलाई (आईएएनएस)। ब्राजील में भारत के राजदूत दिनेश भाटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्राजील यात्रा को लेकर बात की। उन्होंने पीएम मोदी की ब्राजील यात्रा को काफी अहम बताया। साथ ही दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का भी उल्लेख किया।

ब्राजील में भारत के राजदूत दिनेश भाटिया ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के दो दिवसीय दौरे पर आए थे। यह 57 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्राजील की आधिकारिक राजकीय यात्रा है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला के बीच अच्छी बातचीत मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की बहुत अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली। दोनों ने कई ऐसे विषयों पर चर्चा की, जो पहले शायद चर्चा के लिए टेबल पर नहीं आए थे। इनमें व्यापार और निवेश, रक्षा साझेदारी, कृषि, ऊर्जा साझेदारी, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल थे। इसके अलावा, डिजिटल प्रौद्योगिकी पर भी बात हुई।”

राजदूत दिनेश भाटिया ने बताया, “दोनों देशों के बीच छह समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। ये समझौते दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करेंगे, खासकर दोनों देश ग्लोबल साउथ का हिस्सा हैं। इनके बीच संबंध और गहरे, प्रगाढ़ और मजबूत होंगे।”

भारतीय राजदूत ने कहा, “ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। इसके अलावा, एक समझौता सूचना आदान-प्रदान को लेकर भी हुआ, जो आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय अपराध को रोकने में मदद करेगा।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर भारत के ब्राजील में राजदूत दिनेश भाटिया ने कहा, “वीजा उदारीकरण महत्वपूर्ण है क्योंकि जब आप व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना चाहते हैं, तो यह जरूरी हो जाता है कि व्यापारी और वास्तविक पर्यटक आसानी से वीजा प्राप्त कर सकें।”

पीएम मोदी के राष्ट्रपति लूला को भारत आने के न्यौते पर राजदूत ने कहा, “ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने पीएम मोदी के निमंत्रण को स्वीकार किया है। जल्द ही उनके दौरे की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।”

–आईएएनएस

एफएम/एएस


Show More
Back to top button