शादी की 13वीं सालगिरह पर अल्लू अर्जुन ने पत्‍नी स्नेहा पर बरसाया प्‍यार


मुंबई, 6 मार्च (आईएएनएस)। एक्‍टर अल्लू अर्जुन बुधवार को अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मना रहे हैं। उन्‍होंने अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी को इसकी बधाई देते हुए इस विशेष अवसर पर एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा।

अल्लू ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पत्नी स्नेहा के साथ दो तस्वीरें शेयर की, उनमें से एक फोटो उनकी शादी की थी।

कैप्शन में एक्‍टर ने लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी प्यारी… अब 13 साल हो गए हैं, आपकी संगति के कारण ही मैं फला-फूला हूं। आपकी शांति मुझे ऊर्जा प्रदान करती है, जो समय के अंत तक या उसके बाद तक रहे।”

2011 में अल्लू अर्जुन ने स्नेहा से हैदराबाद में शादी की थी। दंपति के दो बच्चे हैं, बेटे का नाम अयान और बेटी का नाम अरहा है।

अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा’ फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

‘पुष्पा : द रूल’ नाम की यह फिल्म अगस्त में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button