सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने किया दक्षिण कोरिया में भारतीय दूतावास का दौरा, संझय झा ने जताया आभार

सोल/नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। जदयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जापान की सफल यात्रा के बाद दक्षिण कोरिया पहुंच गया है। संजय कुमार झा ने रविवार को दक्षिण कोरिया से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है। उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सभी दलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ सियोल में भारतीय दूतावास का दौरा किया।
संजय कुमार झा ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “दिन 4: सोल, दक्षिण कोरिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सभी दलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ सोल में भारतीय दूतावास का दौरा किया। भारत के कोरिया में राजदूत अमित कुमार से मुलाकात हुई। द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर सार्थक चर्चा हुई। उनकी गर्मजोशी भरी मेहमाननवाजी और उपयोगी बातचीत के लिए आभार।”
इसके अलावा, टीएमसी ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, “सभी दलों के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल, जिसमें अभिषेक बनर्जी भी शामिल थे, ने सोल स्थित भारतीय दूतावास में भारतीय राजदूत द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग में हिस्सा लिया। इस दौरान आगे की रणनीति पर चर्चा हुई और आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को दोहराया गया।”
दरअसल, यह प्रतिनिधिमंडल भारत की वैश्विक कूटनीतिक पहल का हिस्सा है, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के महत्व को रेखांकित करता है।
भारतीय दूतावास ने शनिवार को कहा, “सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की कूटनीतिक पहल के लिए सोल पहुंचा। भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है।”
इस प्रतिनिधिमंडल में संजय कुमार झा के अलावा भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, बृज लाल और प्रद्युम्न बरुआ, तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई (एम) के राज्यसभा सदस्य जॉन ब्रिटास और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, राजदूत मोहन कुमार भी शामिल हैं।
झा ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का संदेश लेकर सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सियोल पहुंचा। आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहमति दृढ़ और अटल होनी चाहिए और भारत इस संकल्प का नेतृत्व करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
बता दें कि जेडीयू से राज्यसभा सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 22 से 24 मई तक जापान के दौरे पर था।
–आईएएनएस
एफएम/केआर