अलीगढ़ पुलिस ने 238 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन लोगों को वापस किए

अलीगढ़, 23 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस ने खोए और चोरी हुए 238 मोबाइल फोन बरामद कर लोगों को लौटाए हैं। फोन पाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संचार साथी ऐप (सीईआईआर) पोर्टल के माध्यम से कुल 238 गिरे या खोए हुए मल्टीमीडिया मोबाइल फोन सफलतापूर्वक ट्रेस कर बरामद किए गए और उन्हें उनके मालिकों को सौंपा गया।
इस सराहनीय कार्रवाई में बरामद किए गए मोबाइल फोनों की अनुमानित कुल कीमत 48,95,287 रुपए बताई जा रही है। मोबाइल वापस मिलने पर लोगों ने पुलिस प्रशासन और तकनीकी टीम का आभार जताया तथा इस पहल को आम नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी बताया।
उन्होंने कहा कि सीईआईआर पोर्टल भारत सरकार द्वारा संचालित एक आधुनिक तकनीकी प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को उनके आईएमईआई नंबर के आधार पर ब्लॉक और ट्रेस किया जा सकता है। नागरिक इस पोर्टल पर स्वयं भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिससे मोबाइल के दुरुपयोग पर रोक लगती है और उसे वापस पाने की संभावना बढ़ जाती है।
अलीगढ़ पुलिस की साइबर सेल और संबंधित विभागों ने काफी समय से इन फोनों की तलाश कर रहे थे। इसके लिए कई टीमों का भी गठन किया गया था, जो लगातार फोन को ट्रेस कर रही थी। लोगों के दस्तावेज दिखाने पर फोन वापस किया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि मोबाइल खो जाने या चोरी होने की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाने में सूचना दें और सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही, आईएमईआई नंबर को सुरक्षित रखने की भी सलाह दी गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर मोबाइल को आसानी से ट्रेस किया जा सके।
फोन लेने आए लोगों ने बताया कि मोबाइल में उनकी निजी यादें, जरूरी दस्तावेज और काम से जुड़ा महत्वपूर्ण डाटा था, जिसके वापस मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिली है। वो लोग फोन मिलने की आशा ही भूल गए थे, लेकिन अलीगढ़ पुलिस की वजह से उनको उनका फोन वापस मिल पाया है।
–आईएएनएस
एसएके/एएस