'लेट्स प्ले ब्लाइंड' में अक्षित सुखीजा का किरदार 'बोल्ड'


मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)। ‘शुभारंभ,’ ‘दिल को तुमसे प्यार हुआ,’ और ‘पिया अभिमानी’ जैसे टीवी सीरियल में अपने पारंपरिक और संस्कारी किरदारों के लिए जाने-जाने वाले अभिनेता अक्षित सुखीजा, अब लेटेस्ट वेब सीरीज ‘लेट्स प्ले ब्लाइंड’ में एक नए रोल में नजर आएंगे।

इस वेब सीरीज में अक्षित ‘मोहक’ नाम के किरदार में नजर आएंगे, जो एक आकर्षक लेकिन रहस्यमयी व्यक्ति है। मोहक का किरदार अपनी छिपी मंशा के साथ एक खतरनाक खेल में उतरता है, लेकिन जल्द ही वह अनजाने में एक जटिल जाल में फंस जाता है, जिसकी उसने उम्मीद नहीं की थी।

शो के बारे में बात करते हुए अक्षित ने बताया, “जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे ये किरदार काफी दिलचस्प लगा। यह किरदार अप्रत्याशित और मनोवैज्ञानिक रूप से जटिल है। मोहक एक ऐसा किरदार है जिसे समझ पाना मुश्किल है। वह खेल में बहुत माहिर है और हमेशा ताकत और भावनात्मक टूटन के बीच संतुलन बनाए रखता है। वह एक प्लान के साथ आता है, लेकिन फिर खुद ही एक ऐसे खेल में फंस जाता है जहां कुछ भी तय नहीं होता। इसी नियंत्रण और टूटन के बीच की खींचतान ने मुझे इस रोल की तरफ खींचा।”

इस सीरीज में अक्षित इंटरनेट सेंसेशन कंगना शर्मा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। ‘लेट्स प्ले ब्लाइंड’ एक हाई-वोल्टेज थ्रिलर सीरीज है, जो गैम्बलिंग की खतरनाक दुनिया की कहानी बयां करती है। यह सीरीज महत्वाकांक्षा, विश्वासघात, सत्ता, बदला और हेरफेर जैसे मुद्दों को दिखाती है। कहानी तीन हाई-प्रोफाइल महिलाओं—मोहिनी, नीता और शनाया—के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गैम्बलिंग की दुनिया में राज करती हैं। लेकिन दो बाहरी लोगों, मोहक और काव्या, के आने से उनकी दुनिया में उथल-पुथल मच जाती है।

इस सीरीज में अक्षित के साथ इंटरनेट सनसनी कंगना शर्मा नजर आएंगी। अक्षित ने अपनी और कंगना की केमिस्ट्री के बारे में कहा, “दर्शकों के लिए इस सीरीज में बहुत कुछ है। मेरी और कंगना की केमिस्ट्री काफी दिलचस्प है।”

सीरीज में युक्ति कपूर, डॉली चावला, एमी एला और रिभु मेहरा भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘लेट्स प्ले ब्लाइंड’ हंगामा ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

–आईएएनएस

एनएस/केआर


Show More
Back to top button