अक्षरा सिंह की फिटनेस का जलवा, ओपन जिम में वर्कआउट करके सबको मात दी


मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने एक बार फिर अपनी फिटनेस और मेहनत का शानदार नमूना पेश किया है। शनिवार को उन्होंने इसकी कुछ झलक इंस्टाग्राम के जरिए पेश की।

अक्षरा को चुस्त-दुरुस्त और मजबूत बॉडी बनाए रखने के लिए जिम में जमकर पसीना बहाना पसंद है। वे नियमित रूप से अपनी फिटनेस जर्नी को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिससे उनके फैंस को मोटिवेशन मिलता है। इस बार भी उन्होंने अपनी टोंड और फिट बॉडी को बखूबी दिखाया है।

अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इसकी पहली तस्वीर में अभिनेत्री लटकते हुए एक्सरसाइज, जैसे पुल-अप या हैंगिंग लेग रेज करती दिख रही हैं। कुछ तस्वीरों में वे ओपन जिम में विभिन्न एक्सरसाइज कर रही हैं, तो कुछ में मजबूत आर्म्स, टाइट एब्स और पूरी बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं, स्पोर्ट्सवियर में उनका लुक काफी एनर्जेटिक और आकर्षक लग रहा है।

तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि वे अपने फिटनेस को लेकर कितनी गंभीरता से लेती हैं। पोस्ट करते समय अभिनेत्री ने कोई लंबा-चौड़ा कैप्शन न लिखने के बजाए, एक इमोजी ऐड किया है।

अभिनेत्री का यह पोस्ट फैंस को भा रहा है। वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने के साथ उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

अक्षरा सिंह समय-समय पर ऐसे क्रिएटिव कंटेंट शेयर करती रहती हैं, जो उनके फॉलोअर्स को बांधे रखते हैं।

‘सत्यमेव जयते’ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह फिल्म इंडस्ट्री को ‘सत्या’, ‘सरकार राज’, ‘मां तुझे सलाम’, ‘धड़कन’, ‘तबादला’, ‘सत्य’, ‘प्रेम विवाह’, ‘साथिया’, ‘दिलेर’, ‘तबादला’, ‘सौगंध गंगा मैया के’ जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं।

इसके साथ ही अक्षरा ‘बिग बॉस ओटीटी’ समेत ‘सर्विस वाली बहू’, ‘पोरस’, और ‘काला टीका’ जैसे टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं।

अक्षरा सिंह निरहुआ के साथ जल्द ही फिल्म ‘सात फेरे चार वचन’ और ‘अम्बे है मेरी मां’ में भी दिखने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब फिल्म का ट्रेलर आने वाला है। अभिनेत्री अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी विवादों में रह चुकी हैं।

–आईएएनएस

एनएस/डीएससी


Show More
Back to top button