अक्षर को उम्मीद, डुप्लेसी जीटी के खिलाफ अगला मैच खेलेंगे


नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के कप्तान अक्षर पटेल को उम्मीद है कि उनके कप्तान फाफ डुप्लेसी शनिवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि वह इसके बारे में पूरी तरह से निश्चित नहीं हैं और उन्होंने ना उनकी चोट की प्रकृति के बारे में कुछ बताया है।

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) पर मिली सुपर ओवर की जीत के बाद अक्षर ने कहा, “मुझसे तब कहा गया था कि वे कम से कम तीन मैच नहीं खेल पाएंगे और अभी दो मैच हुए हैं। हो सकता है कि वह गुजरात के खिलाफ अगले मैच में खेलें, लेकिन हमें फिजियो से इसके बारे में कंफर्मेशन लेना होगा।”

डीसी अपने बल्लेबाजी क्रम में जल्द से जल्द फाफ डुप्लेसी को लाना चाहेगा क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क फॉर्म में नहीं हैं और सभी छह मैच खेलते हुए 105.76 के स्ट्राइक रेट और 38 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 55 रन बनाए हैं। हालांकि डुप्लेसी की अनुपस्थिति में अभिषेक पोरेल ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई है और वह केएल राहुल के बाद डीसी की तरफ से दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। पोरेल ने 143.11 के स्ट्राइक रेट से छह पारियों में 156 रन बनाए हैं।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button