महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप कर रहे अखिलेश यादव : ब्रजेश पाठक
लखनऊ, 11 फरवरी (आईएएनएस)। महाकुंभ जाने वाले रास्तों में वाहनों की लंबी कतार और घंटों जाम को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव सरकार को घेर रहे हैं। इस पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा और अखिलेश यादव पर अनर्गल प्रलाप करने का आरोप लगाया।
ब्रजेश पाठक ने कहा, “महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ श्रद्धालुओं के साथ है और लोगों की सुविधा के लिए बेहतर से बेहतर इंतजाम कर रही है। अखिलेश और अन्य विपक्षी दल लगातार सनातन के खिलाफ टिप्पणी करते रहते हैं, जो सनातन धर्म कभी स्वीकार नहीं करेगा। आने वाले समय में उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सनातन संस्कृति आज उच्च शिखर की ओर आगे बढ़ रही है। सभी लोग चाहते हैं कि पवित्र संगम स्थल पर आकर स्नान करें।”
इससे पहले सपा प्रमुख ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करके महाकुंभ जाम को लेकर सरकार को घेरा था। उन्होंने लिखा था, “जाम में फंसे लोग अपने वाहनों में घंटों से कैद हैं। दैनिक जरूरतों के लिए महिलाओं तक के लिए कोई स्थान नहीं है। जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है। श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन की बैटरी खत्म हो गई है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है। संपर्क और सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गई है।”
अखिलेश ने आगे लिखा, “हालातों पर काबू पाने के लिए कोई जिम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री तो पूरी तरह से नाकाम साबित हो ही चुके हैं, साथ ही प्रयागराज से संबंधित उपमुख्यमंत्री और कई जाने-माने मंत्रीगण नदारद हैं। जिन्हें जनता के बीच होना चाहिए था, वो घरों में बैठे हैं।”
उन्होंने लिखा, “जो सिपाही, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी या सफाई कर्मी दिन-रात निष्ठापूर्वक भूखे-प्यासे डटे हैं, उनके भोजन-पानी की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है। अधिकारी कमरों में बैठकर आदेश तो दे रहे हैं, लेकिन जमीन पर नहीं उतर रहे हैं। प्रयागराज के नगर वासियों को गंदगी, जाम और महंगाई के सिवा कुछ भी नहीं मिला है।”
–आईएएनएस
एससीएच/एएस