राहुल गांधी चुनाव में धांधली के प्रमाण जल्द सबके सामने रखेंगे : अजय राय

वाराणसी, 2 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने चुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए इसके पक्के सबूत होने का दावा किया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को उनका समर्थन किया।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी जो बात करते हैं, वो बिल्कुल सच होती है। उन्होंने कोरोना की बात कही कि कोरोना आ रहा है, वो आया। उन्होंने नोटबंदी को डिजास्टर बताया, जो बाद में सामने आया। जीएसटी ने पूरे देश को परेशान किया और व्यापारी तबाह हुए। राहुल गांधी ने जो बात की, वह तथ्यों के साथ की। वो कभी भी झूठ नहीं बोलते। राहुल गांधी के पास जो प्रमाण हैं, वो निश्चित तौर पर लोगों के होश उड़ा देगा। सभी को इंतजार करना चाहिए। वो बहुत जल्द ही चुनाव में धांधली के प्रमाण सबके सामने पेश करेंगे।”
राहुल गांधी के पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली को लेकर दिए बयान पर अजय राय ने कहा, उन्होंने बिल्कुल सही कहा। भारतीय जनता पार्टी के लोग झूठ के महारथी हैं। आरएसएस की जो पाठशाला है, वह सुबह से लेकर शाम तक सिर्फ झूठ बोलना सिखाती है।
इससे पहले राहुल गांधी ने शनिवार को ‘वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव’ को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब स्वतंत्र संस्था नहीं रह गई है और हमारे पास यह साबित करने के लिए पक्के सबूत हैं कि चुनावों में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां हुई हैं।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी के पास अब “पूरे देश को दिखाने लायक सबूत” हैं, जो यह साबित करते हैं कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है और चुनाव आयोग की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध रही है।
राहुल गांधी ने कहा, “मेरे सहयोगी पहले कहते थे कि हां, कुछ गड़बड़ी हुई है, लेकिन हमारे पास कोई प्रमाण नहीं है, अब मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमारे पास प्रमाण है।”
–आईएएनएस
एससीएच/एबीएम