गुजरात में यूसीसी पर बोले अजय राय, महंगाई और विकास की बात नहीं करती सरकार


लखनऊ, 6 अगस्‍त (आईएएनएस)। गुजरात में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की तैयारी तेज हो चुकी है। अगले महीने इसको लेकर गठित समिति अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

उन्‍होंने कहा कि सरकार जब कोई काम नहीं कर पाती और चीजों को छिपाना पड़ता है तब इसी तरह के मुद्दे लेकर आते हैं। सरकार महंगाई और विकास की बात नहीं करेगी। गुजरात में पुल गिर गया, कितने लोगों की जान चली गई। उस पर सरकार बात नहीं करती, केवल जनता को भ्रमित करने और ठगने का काम सरकार करती है।

उन्‍होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान उत्‍तराखंड में बादल फटने की आपदा को लेकर कहा कि सरकार टनल और सड़कों के नाम पर पहाडों को बर्बाद कर रही है, यह उसी का परिणाम है।

वहीं, अजय राय ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे को लेकर भी बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्‍होंने उदाहरण देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान 543 सीटों पर काउंटिंग हुई, 542 के हर राउंड को दिखाया गया। वाराणसी का हर राउंड नहीं दिखाया गया, ऐसा क्‍यों? इसका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि हम स्वतंत्रता अभियान शुरू करेंगे। उन्‍होंने जानकारी देते हुए कहा कि हम महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व वाले ऐतिहासिक ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन को चिह्नित करते हुए आठ अगस्त से एक महीने का स्वतंत्रता अभियान शुरू कर रहे हैं। अभियान काकोरी से शुरू होगा, जहां हम अंग्रेजों की गोली का शिकार हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। हम उनके बलिदान का सम्मान करने और भारत की स्वतंत्रता में उनके योगदान को याद करने के लिए उन स्थानों का दौरा करेंगे।

–आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी


Show More
Back to top button