एयर इंडिया ने सुरक्षा उल्लंघनों पर डीजीसीए के 1.10 करोड़ रुपए के जुर्माने का किया विरोध

एयर इंडिया ने सुरक्षा उल्लंघनों पर डीजीसीए के 1.10 करोड़ रुपए के जुर्माने का किया विरोध

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। एयर इंडिया ने बुधवार को लंबी दूरी के कुछ महत्वपूर्ण मार्गों पर संचालित उड़ानों पर कथित सुरक्षा उल्लंघनों पर डीजीसीए द्वारा लगाए गए 1.10 करोड़ रुपए के जुर्माने पर असहमति जताई।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “हम डीजीसीए के आदेश से असहमत हैं। उठाए गए मामसों की एक्सपर्ट्स के साथ एयर इंडिया ने गहन जांच की तो पता चला कि सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं हुआ है। हम आदेश का विस्तार से अध्ययन कर रहे हैं। हम उपलब्ध विकल्पों की समीक्षा करेंगे। इसमें अपील करने का हमारा अधिकार और साथ ही इसे नियामक के समक्ष उठाने का अधिकार भी शामिल है।”

इससे पहले, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक एयरलाइन कर्मचारी द्वारा सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगाने के बाद एयर इंडिया पर 1.10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया।

नियामक के अनुसार, एयरलाइन कर्मचारी से सुरक्षा रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद, उसने कथित उल्लंघनों की व्यापक जांच की।

“चूंकि जांच में प्रथम दृष्टया एयरलाइन द्वारा गैर-अनुपालन का पता चला, इसलिए एयर इंडिया लिमिटेड के जवाबदेह प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

डीजीसीए के महानिदेशक विक्रम देव दत्त ने कहा, “चूंकि पट्टे पर दिए गए विमानों का परिचालन नियामक/ओईएम प्रदर्शन सीमाओं के अनुरूप नहीं था, इसलिए डीजीसीए ने प्रवर्तन कार्रवाई शुरू की है और एयर इंडिया पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।”

–आईएएनएस

एसकेपी/

E-Magazine