एआई को वैश्विक शासन भू-राजनीति से परे होना चाहिए : फू यिंग


बीजिंग, 12 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्व चीनी उप विदेश मंत्री फू यिंग ने फ्रांस के पेरिस में कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को वैश्विक शासन भू-राजनीतिक हस्तक्षेप से परे होना चाहिए और चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर एआई के सुरक्षित विकास को बढ़ावा देने को तैयार है।

यहां फू यिंग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट और अन्य कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान उपरोक्त टिप्पणी की। उन्होंने बताया कि चीनी उद्योग ने सरकार के समर्थन से अंतर्राष्ट्रीय “एआई सुरक्षा अनुसंधान संस्थान (एआईएसआई)” के अनुरूप “चीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विकास और सुरक्षा अनुसंधान केंद्र” की स्थापना की है।

फू यिंग ने कहा कि एक ओर, 2017 की शुरुआत में, चीनी सरकार ने “नई पीढ़ी की एआई विकास योजना” तैयार की, जिसने एआई सुरक्षा, नियंत्रणीयता और सतत विकास की मांग की। वर्तमान में, अर्थव्यवस्था, वित्त, शहरी प्रबंधन, चिकित्सा देखभाल और वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में एआई को पूरी तरह से लागू किया गया है। जोखिम और चुनौतियां एक साथ मौजूद हैं। सरकार नवाचार को प्रोत्साहित करने और जोखिमों को नियंत्रित करने के बीच संतुलन बनाए रखती है और एआई सुरक्षा मुद्दों को संबोधित करने वाली कई तकनीकी नवाचार कंपनियां उभरी हैं। दूसरी ओर, चीन भविष्य के जोखिमों पर नजर रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में भाग लेता है, चीन ने क्रमिक रूप से “वैश्विक एआई शासन पहल” जारी की, “ब्लेचली घोषणा” पर हस्ताक्षर किए और संयुक्त राष्ट्र महासभा में एआई क्षमता निर्माण में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने पर एक प्रस्ताव के पारित होने को बढ़ावा दिया, जिसने 140 से अधिक देशों का समर्थन जीता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन शिखर सम्मेलन और अन्य कार्यक्रम 10 से 11 फरवरी तक फ्रांस के पेरिस में आयोजित किए गए। वर्तमान शिखर सम्मेलन का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की कार्रवाई क्षमता को मजबूत करना तथा एआई के अनुप्रयोग और वैश्विक शासन के मुद्दों पर विचार करना है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button