अहान ने फैंस से सवाल पूछते हुए कहा, क्या आपने बॉर्डर 2 देखी?


मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। निर्देशक अनुराग सिंह द्वारा बनाई गई यह फिल्म 1997 की क्लासिक ‘बॉर्डर’ की सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है।

सनी देओल स्टारर फिल्म ने 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म में नए मुख्य किरदारों में वरुण, दिलजीत और अहान नजर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म में अहान ने एक नेवी अधिकारी का किरदार निभाया है।

अभिनेता अहान शेट्टी ने शनिवार को अपने फैंस से सवाल पूछते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं। इसमें अहान नेवी अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं। अहान ने पोस्ट में लिखा, “क्या आपने ‘बॉर्डर 2’ अभी तक देखी है?”

अहान के पोस्ट करने के बाद फैंस के जवाब आने लगे। कोई उन्हें कमेंट सेक्शन पर जवाब दे रहा है तो कोई कमेंट सेक्शन पर इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दे रहा है।

फिल्म में कहानी को मजबूत तरीके से दिखाया गया है, जिसकी वजह से यह दर्शकों के दिलों को छू रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म का आखिरी पार्ट देखना लाजवाब है, क्योंकि उसमें 1997 की बॉर्डर के मुख्य कलाकारों को भी दिखाया गया है।

फिल्म में नई कहानियों के साथ नए कलाकार भी शामिल हैं, जिनमें वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार सेना के जवानों के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं, मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और अन्या सिंह जैसी अभिनेत्रियां हैं। यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के गाने दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। वे उन्हें नॉस्टेल्जिया का अनुभव करवा रहे हैं।

‘बॉर्डर 2’ के निर्माता गुलशन कुमार और टी-सीरीज हैं। फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह हैं, जबकि भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी. दत्ता, और निधि दत्ता इसके निर्माण में शामिल हैं। फिल्म को बिना किसी कट के यूए 13 प्लस के सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया गया है।

–आईएएनएस

एनएस/डीकेपी


Show More
Back to top button