एग्रिस्टो मासा का यूपी प्लांट में 750 करोड़ रुपये का निवेश किसानों को बनाएगा सशक्त : उद्यमी मनप्रीत सिंह चड्ढा


नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। एग्रिस्टो मासा प्राइवेट लिमिटेड, मासा ग्लोबल फूड प्राइवेट लिमिटेड (वेव ग्रुप का हिस्सा) और आईएमएसटीओ एनवी, बेल्जियम (एग्रिस्टो एनवी, बेल्जियम की होल्डिंग कंपनी) का संयुक्त उद्यम है। इसने रविवार को अपने उत्तर प्रदेश प्लांट में 750 करोड़ रुपये के नए निवेश की घोषणा की। इस निवेश से कृषि परिदृश्य में नई जान आ जाएगी और कुल निवेश 1,000 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा।

एग्रिस्टो मासा के बिजनौर प्लांट ने पिछले तीन वर्षों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों की आय में 50 प्रतिशत की वृद्धि कर उनके जीवन को बदल दिया है।

इस क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित करते हुए, इस विस्तार से लगभग 2,500 किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

कंपनियों ने एक बयान में कहा कि यह क्षेत्र के 500 किसानों के अलावा है, जिन्हें प्लांट के हस्तक्षेप के माध्यम से स्थायी आजीविका के अवसर प्रदान किए गए हैं।

जुलाई 2022 में अपनी स्थापना के बाद से, आलू की खेती में उत्पादकता भी 17 टन प्रति हेक्टेयर से बढ़कर 32 टन प्रति हेक्टेयर हो गई है, जो देश में सबसे अधिक है।

वेव ग्रुप के अध्यक्ष मनप्रीत सिंह चड्ढा की संयुक्त उद्यम में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना और गन्ने से परे उनकी नकदी फसल में विविधता लाना है। हमने इन किसानों को नई तकनीकों की मदद से आलू के उत्पादन को दोगुना करने में मदद की है। पिछले 3 वर्षों में उनकी आय में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।”

यह प्लांट घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों को सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें उत्तरी अमेरिका, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और जापान शाम‍िल हैं। 750 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश फ्रेंच फ्राइज़ की नई उत्पादन लाइन स्थापित करने के लिए किया जाएगा।

एग्रिस्टो के अंतरराष्ट्रीय विस्तार, नवाचार और स्थिरता के निदेशक क्रिस्टोफ़ वालेस ने कहा कि बिजनौर प्लांट इस बात का प्रमाण है कि जब दूरदर्शिता और तकनीकी विशेषज्ञता को मिलाया जाता है, तो कैसे परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।

वालेस ने कहा, “मासा ग्लोबल फूड के साथ साझेदारी करने से हमें तेजी से विकसित हो रहे भारतीय कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में सार्थक तरीके से योगदान करने और सभी हितधारकों के विकास को सुनिश्चित करने का अवसर मिला है।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी


Show More
Back to top button