चीन अंतर्राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला संवर्धन एक्सपो में 150 अरब युआन के समझौते होने का अनुमान


बीजिंग, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। पहला चीन अंतर्राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला संवर्धन एक्सपो 2 दिसंबर को पेइचिंग में संपन्न हुआ।

पहले चीन अंतर्राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला संवर्धन एक्सपो ने अपस्ट्रीम-मिड-स्ट्रीम-डाउनस्ट्रीम संबंधों को बढ़ाने, बड़े-मझौले और लघु उद्यमों के एकीकरण, उद्योग, शिक्षा व अनुसंधान के बीच सहयोग और चीनी-विदेशी उद्यमों के बीच आदान-प्रदान के अपेक्षित लक्ष्य हासिल किए।

अपूर्ण आंकड़ों के अनुसार, इस बार के एक्सपो में 200 से अधिक सहयोग समझौतों और आशय के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसमें 150 अरब युआन से अधिक की राशि शामिल है।

बताया जाता है कि चीन अंतर्राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला संवर्धन एक्सपो पूरी दुनिया में अपनी तरह की पहली ऐसी प्रदर्शनी है, जो आपूर्ति श्रृंखला विषय पर एक राष्ट्रीय प्रदर्शनी है।

इसका विषय “दुनिया को जोड़ें और मिलकर भविष्य बनाएं” है। लगभग 1 लाख तीस हज़ार आगंतुकों के साथ कुल 515 चीनी और विदेशी कंपनियों व संस्थानों ने इस बार के एक्सपो में भाग लिया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


Show More
Back to top button