आगरा पुलिस ने दो पर्यटकों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

आगरा पुलिस देसी-विदेशी पर्यटकों की मददगार बन रही है। रविवार को हरीपर्वत क्षेत्र के होटल में रूस की महिला पर्यटकों का गुम पर्स पुलिस ने एक घंटे में ही ढूंढकर पहुंचाया। पर्स में 800 डॉलर और 500 यूरो रखे हुए थे। ताजमहल देखने आए रूस के पुलिस इंस्पेक्टर को होटल में बुकिंग के बाद भी कमरा नहीं मिला। पुलिस ने उन्हें बुकिंग की रकम वापस कराई, दूसरे होटल में कमरा दिलाया। दोनों पर्यटकों ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
वेबसाइट पर बुकिंग के बाद खाते से कटी थी रकम
रूस पुलिस के इंस्पेक्टर रविवार को आगरा आए थे। सोमवार को वाराणसी जाना था। एक रात रुकने के लिए उन्होंने एक वेबसाइट से होटल में कमरा बुक किया। बुकिंग फीस काट ली गई थी। होटल में पहुंचे तो कर्मचारियों ने बताया कि उनके नाम से कमरा बुक नहीं है। उन्होंने पुलिस की मदद मांगी। थानाध्यक्ष पर्यटन नीलम राणा पहुंचीं। जांच में पता चला कि पर्यटक के खाते से बुकिंग की रकम कटी थी लेकिन होटल के खाते में नहीं आई थी। तकनीकी कमी से बुकिंग नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष ने होटलकर्मियों से बात कर रकम वापस कराई। दूसरे होटल में कमरा दिला दिया।