पाकिस्तान से इंसानियत की उम्मीद नहीं की जा सकती : अग्निमित्रा पॉल


आसनसोल, 23 मई (आईएएनएस)। खतरे में फंसे इंडिगो एयरलाइंस के विमान को पाकिस्तान में लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने पर बयानबाजी तेज है। पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी की महासचिव एवं विधायक अग्निमित्रा पॉल ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान से किसी तरह की इंसानियत की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “हमने सुना है कि इस फ्लाइट में हमारे डेलीगेशन जा रहे थे। पाकिस्तान जैसा देश जो 26 पर्यटकों को गोली से मरवा देता है, 26/11 हमले करवाता है, राजौरी और पुंछ जैसे सीमावर्ती इलाकों में बच्चों और महिलाओं को मारता है, उससे हम कौन से मानवीय कदम की उम्मीद करेंगे। खराब मौसम में एक प्लेन कई सारे यात्रियों को लेकर फंसा हुआ है और पाकिस्तान अपनी धरती पर लैंडिंग करने की अनुमति दे, इसकी किसी को उम्मीद नहीं करनी चाहिए।”

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर उन्होंने कहा, “भारत के शत्रु देश को हम पहचानते हैं, लेकिन हमारे देश के अंदर भी लोग हमारी वेशभूषा में पाक प्रेमी बनकर बैठे हुए हैं और जासूसी का काम कर रहे हैं। राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां उन तमाम लोगों से पूछताछ में जुटी हैं। पश्चिम बंगाल में कई देशद्रोही छुपकर बैठे हुए हैं, जिन्हें पहचानना ही सबसे महत्वपूर्ण है। लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी की सत्ता को इतने साल हो गए। हमें जो समझ में आया उसके अनुसार वे हाथी जैसी हैं। उनका एक दांत दिखाने का और एक दांत खाने का है। एक बात वह सामने जनता को दिखाने के लिए बोलती हैं, वहीं दूसरी बात पीछे अपने लोगों को बोलती हैं। आईएसआई और अलकायदा आज पश्चिम बंगाल में हेडक्वार्टर बनाकर बैठे हुए हैं। तृणमूल कांग्रेस के लोग उन्हें पहचान पत्र बनाकर देते हैं।

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Show More
Back to top button