जलसा में 'संडे दर्शन' के लिए अमिताभ बच्चन के साथ अगस्त्य नंदा भी हुए शामिल


मुंबई, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन, जो पिछले 40 सालों से हर रविवार को अपने आवास के बाहर अपने प्रशंसकों का अभिवादन करने आते हैं, इस बार उनके नाती अगस्त्य नंदा भी शामिल हुए।

अगस्त्य श्वेता बच्चन के बेटे हैं। उन्होंने हाल ही में जोया अख्तर के निर्देशन में बनी टीन म्यूजिकल ड्रामा ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग की शुरुआत की।

जलसा में अपने ‘संडे दर्शन’ के लिए जाने जाने वाले बिग बी के साथ अगस्त्य भी थे। उन्होंने ब्लैक टी शर्ट और ब्लू डेनिम पहनी हुई थी। जबकि ‘शोले’ अभिनेता ने ग्राफिक प्रिंटेड ब्लू जैकेट पहनी थी।

एक्स पर अमिताभ ने तस्वीरें साझा कीं और लिखा: ”ट्वीट 4856- सुनों”, इसके बाद एक गुलाब का इमोजी भी लगाया।

फिल्म ‘द आर्चीज’ का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है और इसमें अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, सुहाना खान, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति सहगल और युवराज मेंडा ने एक्टिंग की है। स्क्रीनप्ले रीमा कागती का है।

फिल्म नेटफ्लिक्स इंडिया, टाइगर बेबी, आर्ची कॉमिक्स और ग्राफिक इंडिया के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है।

यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है।

इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ क्विज़-आधारित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ की मेजबानी कर रहे हैं। उनके पास ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’, कल्कि 2898 ईस्वी’, ‘बटरफ्लाई’ और ‘थलाइवर 170’ हैं।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button