केकेआर की जीत के बाद अनुकूल रॉय ने कहा- सीनियर खिलाड़ियों से मिली भरपूर मदद


नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर अनुकूल रॉय ने केकेआर के ड्रेसिंग रूम में मिले अनुभव शेयर किए हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रनों की जीत में भूमिका निभाई और सीनियर खिलाड़ियों से मिले योगदान पर बात की।

सीजन का पहला मैच खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर ने एक विकेट हासिल किया, जबकि उनके सीनियर सुनील नरेन ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। मैच के बाद रॉय ने टीम के साथियों से मिले मार्गदर्शन पर कहा, “मुझे सीनियरों से सभी तरह की मदद मिलती रही है। सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने मेरा मार्गदर्शन किया है। मैं उनसे बात करता रहता हूं।”

उन्होंने मौका मिलने पर तैयार रहने की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, “तैयारी करना अहम है। भले ही आप खेल भी नहीं रहे हैं। अगर आप सोचेंगे कि आप खेल नहीं रहे, आपको आराम करना चाहिए तो आप खेल से बाहर हो सकते हैं।”

दिल्ली की पिच पर बात करते हुए रॉय ने इसको एक अच्छा विकेट बताया जहां पर बैटिंग आसान थी। यह ऐसा ही विकेट था जैसा कोलकाता में केकेआर को अपने होमग्राउंड पर मिलता रहा है। दिल्ली कैपिटल्स द्वारा आक्रामक शुरुआत करने के बाद भी केकेआर के खिलाड़ियों ने अच्छी तरह से प्रतिक्रिया दी, जिसकी अनुकूल ने तारीफ की।

उन्होंने कहा, “वे बहुत आक्रामक होकर बैटिंग कर रहे थे और तेजी से स्कोर करना चाह रहे थे। मुझे लगा ये हमारे लिए मुश्किल होता जा रहा है लेकिन नरेन ने शानदार बॉलिंग की और विकेट लिए। उन्होंने लगातार दो-तीन विकेट लिए। इससे हम मैच में वापस आए और खिलाड़ियों में उत्साह आया।”

वहीं, अंगक्रिश रघुवंशी ने केकेआर की बल्लेबाजी में 44 रनों का योगदान दिया और टीम ने 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। बाद में नरेन एंड कंपनी ने दिल्ली कैपिटल्स को 190 रनों पर सीमित करने के बाद 14 रनों से मैच जीतने में कामयाबी हासिल की। इस जीत के साथ गत चैंपियन आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में रेस में बने हुए हैं। हालांकि उनके लिए अभी भी लंबा सफर बाकी है।

–आईएएनएस

एएस/


Show More
Back to top button